IPL 2019: MI vs CSK, Qualifier 1: चेन्नई ने जीता टॉस, दोनों टीमों ने किए 1-1 बदलाव

IPL 2019: MI vs CSK, Qualifier 1: रोहित के मुताबिक मुंबई का चेन्नई के खिलाफ अब तक रिकॉर्ड बेहतर रहा है, लेकिन इससे मैच पर कोई खास असर नहीं पड़ता।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 7, 2019 19:21 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 के पहला क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार (7 मई) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्वीकारा कि अगर सिक्का उनके पक्ष में गिरता, तो वो खुद यही निर्णय लेते।

रोहित के मुताबिक मुंबई का चेन्नई के खिलाफ अब तक रिकॉर्ड बेहतर रहा है, लेकिन इससे मैच पर कोई खास असर नहीं पड़ता। इस टीम ने मैक्क्लेनघन के स्थान पर जयंत यादव को मौका दिया है। वहीं चेन्नई ने चोटिल केदार जाधव के स्थान पर मुरली विजय को टीम में रखा है।

 

प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर, इमरान ताहिर।

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुनाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सएमएस धोनीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या