IPL 2019: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, केकेआर के खिलाफ कोई ना कर सका था ऐसा

IPL 2019: रविवार (21 अप्रैल) को खेले गए इस मुकाबले में भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.75 की रही।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 21, 2019 20:06 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग-2019 के 38वें मैच में भुवनेश्वर कुमार ने केकेआर के खिलाफ 2 विकेट चटकाए। इसके साथ ही भुवनेश्वर आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-2 बन गए। फिलहाल इस मामले में टॉप पर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 28 विकेट झटके हैं। रविवार (21 अप्रैल) को खेले गए इस मुकाबले में भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.75 की रही।

आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज:

28 ड्वेन ब्रावो बनाम मुंबई27 अमित मिश्रा बनाम राजस्थान 27 भुवनेश्वर कुमार बनाम कोलकाता26 सुनील नरेन बनाम पंजाब26 उमेश यादव बनाम पंजाब26 लसिथ मलिंगा बनाम चेन्नई

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। केकेआर की शुरुआत काफी तेज रही। सुनील नरेन और क्रिस लिन ने 16 गेंदों में ही पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़ दिए। नरेन 8 बॉल पर 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया। शुभमन गिल (3), नितीश राणा (11), जबकि दिनेश कार्तिक (6) जल्द पवेलियन लौट गए।

दूसरे छोर पर क्रिस लिन टिके रहे। उन्होंने 47 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। उनके अलावा रिंकू सिंह ने 30 रन टीम के खाते में जोड़े। विपक्षी टीम की ओर से खलील अहमद को 3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 2, जबकि राशिद खान ने 1 विकेट अपने नाम किया।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाईट राइडर्सआईपीएल 2019आंद्रे रसेलराशिद खानडेविड वॉर्नरदिनेश कार्तिकसनराइज़र्स हैदराबादभुवनेश्वर कुमार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या