IPL 2019: इस बल्लेबाज ने 64 गेंदों में जड़े हैं 15 छक्के, पहले 14 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

Most Sixes in Season-12: आईपीएल 2019 में अब तक खेले गए 14 मैचों में तीन शतक लग चुके हैं, जानिए कौन से टॉप-5 बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 3, 2019 16:44 IST

Open in App

आईपीएल 2019 को शुरू हुए 10 दिन बीत चुके हैं। अब तक 14 मैच खेले जा चुके हैं और चेन्नई की टीम अपने पहले तीनों मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। इस सीजन के पहले 10 दिनों में ही तीन शतक लग चुके हैं। इस सीजन में अब तक जिन बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं, उनमें संजू सैमसन, जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर शामिल हैं।

जानिए किस बल्लेबाज ने लगाए हैं सीजन-12 में सबसे ज्यादा छक्के

इस सीजन के पहले 14 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं। इस सीन में अब तक सबसे ज्यादा छक्के कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने लगाए हैं। रसेल ने अब तक तीन पारियों में 15 छक्के जड़े हैं। खास बात ये है कि रसेल ने ये 15 छक्के सिर्फ 64 गेंदों में जड़े हैं।

इसके बाद दूसरे नंबर पर भी केकेआर के ही नीतीश राणा का नंबर है, जिन्होंने 3 मैचों में 10 छक्के जड़े हैं। वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर ने 10 और किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल और दिल्ली के ऋषभ पंत ने भी 10-10 छक्के जड़े हैं।

नीतीश राणा, वॉर्नर, गेल और पंत ने 10-10 छक्के जड़े हैं। लेकिन राणा ने ये छक्के जहां 68 गेंदों में लगाए हैं, तो वहीं वॉर्नर ने 100, गेल ने 79 और पंत ने 78 गेंदों में 10 छक्के जड़े हैं।

IPL 2019: अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज (पहले 14 मैचों में)

1.आंद्रे रसेल (केकेआर)-15 छक्के2.नीतीश राणा (केकेआर)-10 छक्के3.डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) -10 छक्के4.क्रिस गेल (किंग्स इलेवन पंजाब)-10 छक्के5.ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स)-10 छक्के

टॅग्स :आंद्रे रसेलआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)ऋषभ पंतडेविड वॉर्नरक्रिस गेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या