IPL 2019: राजस्थान पर जीत के बावजूद बढ़ी पंजाब की टेंशन, ये दो खिलाड़ी हुए चोटिल

Kings XI Punjab: मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स पर 12 रन से जीत के बावजूद अपने दो खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई किंग्स इलेवन पंजाब की चिंता, जानिए कौन हैं वे

By भाषा | Updated: April 17, 2019 11:37 IST

Open in App

मोहाली, 17 अप्रैल: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी मोइजेस हेनरिक्स और मुजीब उर रहमान चोटिल हो गए हैं जिससे आईपीएल के दूसरे चरण में टीम की चिंता थोड़ी बढ़ गई है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को हेनरिक्स को पंजाब की टीम की ओर से डेब्यू करना था लेकिन मैच से पहले वॉर्म अप के दौरान वह चोटिल हो गए जबकि मुजीब को मैच के दौरान कंधे में चोट लगी।

किंग्स इलेवन पंजाब ने बयान में कहा, 'वॉर्म अप के दौरान मोइजेस कैच ले रहे थे और इस दौरान उसके टखने में चोट लग गई जबकि मुजीब को मैच के दौरान कंधे में चोट लगी। दोनों के स्कैन के नतीजों का इंतजार है।'

मंगलवार को खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल की 52 और डेविड मिलर की 40 रन की पारियों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन ही बना सकी।

पंजाब को अब अपना अगला मैच 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला है, जबकि उसी दिन राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। 

टॅग्स :किंग्स इलेवन पंजाबराजस्थान रॉयल्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या