इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में रविवार (5 मई) को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से मात दी। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 16.1 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।
कोलकाता नाइटराइर्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट खोकर 133 रन बनाए। केकेआर की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और क्रिस लिन ने 49 रन जोड़े। हालांकि गिल ने 9, जबकि लिन ने 41 रन बनाए। इसके बाद रॉबिन उथप्पा (40) ने पारी को संभालने की कोशिश की। उथप्पा दूसरे छोर पर टिके रहे, लेकिन कप्तान दिनेश कार्तिक (3) और आंद्रे रसेल (0) जल्द चलते बने। नितीश राणा ने 23 रन का योगदान टीम के खाते में दिया, लेकिन केकेआर 133 रन से ज्यादा ना बना सकी। विपक्षी टीम की ओर से लसिथ मलिंगा को 3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट चटकाए।
टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने पहले विकेट के लिए 46 रन जुटाए। इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने 23 गेंदों में 23 रन बनाए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ नाबाद रहते हुए टीम को 16.1 ओवर में ही 9 विकेट से जीत दिला दी। रोहित शर्मा ने 48 गेंदों में 55, जबकि सूर्यकुमार ने 27 गेंदों में 46 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ही एकमात्र सफल गेंदबाज रहे।
ये टीमें पहुचीं प्लेऑफ में: मुंबई अंकतालिका में नंबर-1, जबकि दूसरे स्थान पर चेन्नई की टीम रही। वहीं तीसरी और चौथे नंबर पर क्रमश: दिल्ली और हैदराबाद की टीमें रहीं। 7 मई को चेन्नई और मुंबई के बीच मैच खेला जाएगा, दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए 2-2 मौके मिलेंगे। वहीं दिल्ली और हैदराबाद के पास 1-1 मौका ही होगा।