इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार (7 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का 21वां मैच खेला गया, जिसमें केकेआर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और उसे कप्तान अजिंक्य रहाणे (5) के रूप में सातवीं गेंद पर ही झटका लगा गया। इसके बाद स्टीवन स्मिथ और जोस बटलर ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। बटलर 34 गेंदों में 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं स्मिथ ने 59 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। केकेआर की ओर से डेब्यू आईपीएल मैच खेल रहे हैरी गुर्नी को 2, जबकि प्रसिध कृष्णा को 1 सफलता हाथ लगी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत जबरदस्त रही। क्रिस लिन और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े, जहां से जीत की नींव मजबूत हो गई। नरेन 25 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। वहीं लिन ने 32 गेंदों में 50 रन जड़े। टीम ने इन दोनों बल्लेबाजों के दम मैच 37 गेंदें शेष रहते अपने नाम कर लिया। राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल एकमात्र सफल गेंदबाज रहे, जिन्हें 2 सफलता हाथ लगी।
टीमें:
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, प्रशांत चोपड़ा, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, सुधेशन मिधुन।
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गुर्नी, प्रसिध कृष्णा।