आईपीएल सीजन-12 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान पर मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
मैच की पहली पारी में पंजाब की शुरुआत खराब रही और 10वीं गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (12) पवेलियन लौट गए। हालांकि क्रिस गेल दूसरे छोर पर रहे और मंदीप सिंह (30) ने भी उनका बखूबी साथ दिया। गेल ने 37 गेंदों में 69 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए।
इनके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 16, जबकि युवा खिलाड़ी हरप्रीत बरार ने 12 गेंदों में 20 रन की तेज पारी खेली, जिसके दम पंजाब 163 रन पहुंचा। दिल्ली की ओर से लामिछाने को 3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा कगीसो रबाडा और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को पृथ्वी शॉ (13) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को जीत की पटरी पर ला दिया। धवन 41 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान श्रेयस अय्यर (58) ने दूसरे छोर पर मोर्चा थामे रखा और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। विपक्षी टीम की ओर से हार्डस विलोजेन ने 2, जबकि मोहम्मद शमी ने 1 सफलता हासिल की।
टीमें:
किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), सैम करन, हरप्रीत बराड़, मुरुगन अश्विन, हार्डस विलोजेन, मोहम्मद शमी।
दिल्ली कैपिटल: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, कगीसो रबाडा, अमित मिश्रा, संदीप लामिचाने, इशांत शर्मा।