IPL 2019, DC vs KXIP: धवन-अय्यर ने जड़े अर्धशतक, दिल्ली ने 5 विकेट से जीता मैच

IPL 2019, Delhi Capitals vs Kings XI Punjab: दिल्ली को अगर प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को इजाफा करना है तो घरेलू मैदान पर बाकी बचे तीन मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 20, 2019 23:54 IST2019-04-20T19:15:19+5:302019-04-20T23:54:24+5:30

IPL 2019, DC vs KXIP Live Cricket Score: IPL Match 37 Live Blog, Latest Updates, Match Facts, Results, Summary and Highlights | IPL 2019, DC vs KXIP: धवन-अय्यर ने जड़े अर्धशतक, दिल्ली ने 5 विकेट से जीता मैच

IPL 2019, DC vs KXIP: धवन-अय्यर ने जड़े अर्धशतक, दिल्ली ने 5 विकेट से जीता मैच

आईपीएल सीजन-12 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान पर मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

मैच की पहली पारी में पंजाब की शुरुआत खराब रही और 10वीं गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (12) पवेलियन लौट गए। हालांकि क्रिस गेल दूसरे छोर पर रहे और मंदीप सिंह (30) ने भी उनका बखूबी साथ दिया। गेल ने 37 गेंदों में 69 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए। 

इनके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 16, जबकि युवा खिलाड़ी हरप्रीत बरार ने 12 गेंदों में 20 रन की तेज पारी खेली, जिसके दम पंजाब 163 रन पहुंचा। दिल्ली की ओर से लामिछाने को 3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा कगीसो रबाडा और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को पृथ्वी शॉ (13) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को जीत की पटरी पर ला दिया। धवन 41 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान श्रेयस अय्यर (58) ने दूसरे छोर पर मोर्चा थामे रखा और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। विपक्षी टीम की ओर से हार्डस विलोजेन ने 2, जबकि मोहम्मद शमी ने 1 सफलता हासिल की।  

टीमें:

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), सैम करन, हरप्रीत बराड़, मुरुगन अश्विन, हार्डस विलोजेन, मोहम्मद शमी।

दिल्ली कैपिटल: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, कगीसो रबाडा, अमित मिश्रा, संदीप लामिचाने, इशांत शर्मा।

20 Apr, 19 : 11:52 PM

दिल्ली ने दर्ज की जीत

दिल्ली ने मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है।

20 Apr, 19 : 11:29 PM

जीत के करीब दिल्ली

दिल्ली ने 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 28 रन की दरकार है।

20 Apr, 19 : 11:14 PM

धवन लौटे पवेलियन

दिल्ली को 13.3 ओवर में शिखर धवन के रूप में दूसरा झटका लगा। धवन को अश्विन ने कैच आउट किया। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत आ चुके हैं। दिल्ली- 118/2 (14)

20 Apr, 19 : 10:57 PM

धवन अर्धशतक की ओर

मुरुगन अश्विन अपने दूसरे ओवर में। पहली गेंद डॉट। अगली डिलीवरी वाइड, जिस पर दो रन। तीसरी गेंद को धवन ने बाउंड्री पार भेजा। दिल्ली- 90/1 (10)

20 Apr, 19 : 10:37 PM

78 गेंदें शेष

दिल्ली को जीत के लिए 78 गेंदों में 97 रन की दरकार है। श्रेयस अय्यर 18, जबकि शिखर धवन 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दिल्ली- 67/1 (7)

20 Apr, 19 : 10:22 PM

दिल्ली ने 4 ओवर में बनाए 35 रन

दिल्ली ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। इस ओवर से कुल 11 रन टीम के खाते में आए। मैच बेहद रोमांचक दिखाई देता हुआ।

20 Apr, 19 : 10:06 PM

बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली

दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद शमी के हाथों में। पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं। अगली बॉल पर शॉ ने सिंगल के साथ खाता खोला। दिल्ली- 1/0 (1)

20 Apr, 19 : 09:46 PM

दिल्ली को 164 का टारगेट

पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए।

20 Apr, 19 : 09:18 PM

15 ओवर का खेल समाप्त

पंजाब ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 117 रन बना लिए हैं। लामिचाने ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए। दिल्ली इस वक्त मैच में पकड़ बनाए हुए है।

20 Apr, 19 : 09:07 PM

लामिचाने की गजब गेंदबाजी

पंजाब को 12.2 ओवर में क्रिस गेल के रूप में बड़ा झटका लगा। अगली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं। लास्ट बॉल पर सैम करेन (0) भी आउट। दिल्ली की मैच में पकड़। पंजाब- 106/5 (13)

20 Apr, 19 : 08:51 PM

गेल ने जड़ा अर्धशतक

पंजाब ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 92 बना लिए हैं। गेल इस सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। पंजाब इस वक्त 9.2 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।

20 Apr, 19 : 08:38 PM

दिल्ली को दूसरी सफलता

कगीसो रबाडा ने अपनी पांचवीं ही गेंद पर मयंक अग्रवाल को चलता किया। मयंक 9 गेंदों में महज 2 रन ही बना पाए। इसी के साथ दिल्ली को दूसरा विकेट मिला। 

20 Apr, 19 : 08:12 PM

दिल्ली को पहली सफलता

पंजाब को 1.4 ओवर में केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। राहुल 9 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। संदीप लामिचाने को पहली सफलता। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए मयंक अग्रवाल आ चुके हैं। पंजाब- 14/1 (2)

20 Apr, 19 : 08:07 PM

मैच शुरू

पंजाब की ओर से क्रिस गेल और लोकेश राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। पंजाब ने पहले ओवर में कुल 3 रन बनाए।

20 Apr, 19 : 07:48 PM

टीमें:

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), सैम करन, हरप्रीत बराड़, मुरुगन अश्विन, हार्डस विलोजेन, मोहम्मद शमी।

दिल्ली कैपिटल: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, कगीसो रबाडा, अमित मिश्रा, संदीप लामिचाने, इशांत शर्मा।
 

20 Apr, 19 : 07:37 PM

दिल्ली ने जीता टॉस

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

Open in app