IPL 2019, CSK vs RR: हार से दुखी बेन स्टोक्स, राजस्थान रॉयल्स को लेकर कह दी ये बात

IPL 2019, CSK vs RR: स्टोक्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आठ रन की हार के बाद कहा, ‘‘पहले तीन मैचों में हम सभी तीन मैच जीतने के लिए स्वयं को अच्छी स्थिति में ले आए थे और हमें पता है कि यह अहम लम्हों को जीतने का मामला है। इस मैच में भी हम अंतिम ओवर में जीत दर्ज करने में नाकाम रहे।’’

By भाषा | Updated: April 1, 2019 16:17 IST

Open in App

राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी टीम के आईपीएल में लगातार तीन मैच गंवाने के बाद कहा कि उनकी टीम एक और मैच गंवाने की स्थिति में नहीं है। स्टोक्स ने कहा कि पिछले मैचों के बारे में सोचना का कोई मतलब नहीं है और अब अगामी मैचों पर ध्यान लगाना होगा क्योंकि अगर टीम ने अगले दो मैच गंवा दिया तो वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

स्टोक्स ने रविवार रात चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आठ रन की हार के बाद कहा, ‘‘पहले तीन मैचों में हम सभी तीन मैच जीतने के लिए स्वयं को अच्छी स्थिति में ले आए थे और हमें पता है कि यह अहम लम्हों को जीतने का मामला है। इस मैच में भी हम अंतिम ओवर में जीत दर्ज करने में नाकाम रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले तीन मैच गंवाने के बाद आप कह सकते हैं कि इसमें कुछ भी सकारात्मक नहीं है लेकिन हम सकारात्मक पक्ष ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं और पीछे मुड़कर देखने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि अगर हमने चार-पांच मैच गंवा दिए तो फिर वहां से वापसी करना बेहद मुश्किल होगा।’’

स्टोक्स ने सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है। धोनी ने उस समय नाबाद 75 रन की पारी खेली जब टीम 27 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019क्रिकेट रिकॉर्डक्रिकेट ग्राउंडचेन्नई सुपर किंग्सराजस्थान रॉयल्सएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या