ये क्या! लगातार 5वें टी20 मैच में शून्य पर आउट हुआ ये बल्लेबाज

IPL 2019: एश्टन टर्नर 9 फरवरी 2019 को स्ट्राइकर्स के खिलाफ शू्न्य पर आउट हुए थे। इसके बाद से वह टी20 में खाता खोलने के लिए तरस गए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 22, 2019 21:49 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में सोमावार (22 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में मैच के दौरान एक बार फिर एश्टन टर्नर दुर्भाग्य का शिकार हुए। टर्नर इस पारी में पहली ही गेंद पर कैच आउट हुए। टर्नर बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे और ये उनका टी20 में लगातार 5वां 'डक' रहा।

एश्टन टर्नर 9 फरवरी 2019 को बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ शू्न्य पर आउट हुए थे। इसके बाद से वह टी20 में खाता खोलने के लिए तरस गए। हालांकि 27 फरवरी 2019 को भारत के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन जिन बीती 5 पारियों में बल्लेबाजी की, 'जीरो' ने उनका साथ ना छोड़ा।

एश्टन टर्नर का बीते टी20 मैचों में प्रदर्शन:राजस्थान रॉयल्स बनाम बनाम दिल्ली कैपिटल्स, जयपुर (22 अप्रैल 2019)राजस्थान रॉयल्स बनाम बनाम मुंबई इंडियंस, जयपुर (20 अप्रैल 2019)राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, मोहाली (16 अप्रैल 2019)(बल्लेबाजी नहीं की)- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, बैंगलोर (27 फरवरी 2019)ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, विशाखापट्टनम (24 फरवरी 2019)पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, एडिलेड (9 फरवरी 2019)    

टॅग्स :आईपीएल 2019दिल्ली कैपिटल्सराजस्थान रॉयल्सश्रेयस अय्यरअजिंक्य रहाणे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या