IPL 2018: कोहली-धोनी का 'प्यार' देख झूमा सोशल मीडिया, आई कमेंट्स की बाढ़!

Virat Kohli MS Dhoni hug: विराट कोहली और एमएस धोनी ने मैच से पहले एकदूसरे को लगाया गले

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 26, 2018 15:15 IST

Open in App

नई दिल्ली, 26 अप्रैल: भारतीय क्रिकेट के दो बड़े स्टार एमएस धोनी और विराट कोहली बुधवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने थे। इस मुकाबले में रनों की जमकर बारिश हुई और दोनों टीमों की तरफ से रिकॉर्ड 33 छक्के लगे। दोनों टीमों की तरफ से इस मैच में 400 से ज्यादा रन बने, हालांकि बाजी धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों रही। धोनी ने 34 गेंदों में 70 रन की तूफानी नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को जोरदार जीत दिलाई। 

मैच शुरू होने से पहले ही फैंस के बीच इसे धोनी vs कोहली का नाम दे दिया था। लेकिन इन दोनों स्टार क्रिकेटरों पर इस मैच की प्रतिद्वंद्विता का कोई असर नहीं दिखा। मैच शुरू होने से पहले इन दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। कोहली और धोनी की एकदूसरे को गले लगाने की तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं। 

फैंस ने इन दोनों की इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स किए हैं और एकदूसरे के प्रति दिखाए प्यार और सम्मान की तारीफ की है। (पढ़ें: IPL 2018: साक्षी ने किया इशारा और धोनी ने जड़ दिया छक्का, अनुष्का हुईं निराश, वीडियो वायरल)

फिर से मिले और कैसे :)

'आ गले लग जा'

ड्रीम इलेवन में तुझे ही कैप्टन बनाया है: विराट (पढ़ें: IPL 2018: विराट कोहली के लिए डबल झटका, चेन्नई से हार के बाद लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना)

करीबी जंग!

विराट कोहली: भाई एक मैच हार जाओ प्लीज, 2 साल तक टीम में बिना परफॉर्मेस के खिलाऊंगा।

कोहली ने अपनी टीम का हार के बाद धोनी की शानदार बैटिंग तारीफ की। धोनी की टीम इस मैच में जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई, वह अब तक 6 मैचों में से 5 मैच जीत चुकी है। वहीं कोहली की आरसीबी 6 मैचों में चौथी हार के साथ ही पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर खिसक गई है। (पढ़ें: IPL 2018: फिर चमका धोनी का बल्ला, टी20 में 5000 रन बनाने वाले बने दुनिया के पहले कप्तान)

टॅग्स :एमएस धोनीविराट कोहलीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या