International League T20 2023: आईएलटी20 टूर्नामेंट 13 जनवरी से दुबई में, 12 फरवरी को फाइनल, छह टीम और 34 मैच, जानें क्या है शेयडूल

International League T20 2023: इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) का पहला टूर्नामेंट 13 जनवरी से दुबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 12 फरवरी को हो सकता है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 23, 2022 05:18 PM2022-11-23T17:18:37+5:302022-11-23T17:20:00+5:30

International League T20 2023 Start On January 13 in Dubai final February 12 team 6, 34 games four playoff matches see | International League T20 2023: आईएलटी20 टूर्नामेंट 13 जनवरी से दुबई में, 12 फरवरी को फाइनल, छह टीम और 34 मैच, जानें क्या है शेयडूल

टीम चार प्लेऑफ मैचों से पहले दो बार एक-दूसरे से खेलेगी।

googleNewsNext
Highlightsछह टीम का टूर्नामेंट है जिसमें कुल 34 मैचों के खेले जाने की संभावना है। प्रत्येक टीम दूसरी टीम से दो बार खेलेगी और उसके बाद चार प्लेऑफ मैच होंगे।टीम चार प्लेऑफ मैचों से पहले दो बार एक-दूसरे से खेलेगी।

International League T20 2023: इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) 13 जनवरी को यूएई के दुबई में शुरू हो रहा है। फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को होगा। इंटरनेशनल लीग टी20 में 34 मैच होंगे, जिसमें प्रत्येक टीम चार प्लेऑफ मैचों से पहले दो बार एक-दूसरे से खेलेगी।

इस लीग में सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, ट्रेंट बोल्ट, एलेक्स हेल्स, मोईन अली, वानिन्दु हसरंगा, मुजीब उर रहमान और सिकंदर रजा जैसे क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। आईएल टी20 की अधिकतर फ्रेंचाइजी के मालिक भारतीय कंपनियां हैं। इनमें आईपीएल टीम जैसे कि मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मालिक भी शामिल हैं।

फ्रेंचाइजी टीमों में 84 अंतरराष्ट्रीय और 24 यूएई-आधारित खिलाड़ी शामिल हैं। जिनमें अबू धाबी नाइट राइडर्स (कोलकाता नाइट राइडर्स), डेजर्ट वाइपर्स (लांसर कैपिटल), दुबई कैपिटल्स (जीएमआर), गल्फ जायंट्स (अडानी स्पोर्ट्सलाइन), एमआई अमीरात (रिलायंस इंडस्ट्रीज) और शारजाह वारियर्स (कैप्री ग्लोबल) शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका की नई T20 लीग 10 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक निर्धारित हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिसंबर में शुरू होने वाली और चार फरवरी तक चलने वाली बिग बैश लीग भी उस समय जारी रहेगी। बांग्लादेश प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग भी 9 फरवरी से शुरू होगा।

 

Open in app