सीएसए के अंतरिम बोर्ड ने कार्यवाहक सीईओ कुगांद्री गवेंडर को निलंबित किया

By भाषा | Updated: December 14, 2020 21:30 IST2020-12-14T21:30:47+5:302020-12-14T21:30:47+5:30

Interim Board of CSA suspends acting CEO Kugandri Gawender | सीएसए के अंतरिम बोर्ड ने कार्यवाहक सीईओ कुगांद्री गवेंडर को निलंबित किया

सीएसए के अंतरिम बोर्ड ने कार्यवाहक सीईओ कुगांद्री गवेंडर को निलंबित किया

डरबन, 14 दिसंबर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुगांद्री गवेंडर को सोमवार को पिछले महीने नियुक्त किये गये अंतरिम बोर्ड ने निलंबित कर दिया।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, ‘‘गवेंडर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की दूसरी वरिष्ठ सदस्य हैं जिन्हें पिछले महीने नियुक्त किये गये अंतरिम बोर्ड ने अनुशासनात्मक कार्रवाई का नोटिस भेजा है। कंपनी सचिव वेल्स ग्वाजा भी सुनवाई का सामना कर रहे हैं। ’’

बोर्ड के मुख्य वित्तीय अधिकारी फोलेत्सी मोसेकी को कार्यवाहक सीईओ का कार्यभार सौंपा गया है। वह 2020 में इस पद पर नियुक्त होने वाले तीसरे व्यक्ति हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app