अफगान प्रशंसकों के कथित तौर पर बिना टिकट जबरन घुसने की जांच के निर्देश

By भाषा | Updated: October 30, 2021 13:09 IST2021-10-30T13:09:22+5:302021-10-30T13:09:22+5:30

Instructions for investigation into alleged forced entry of Afghan fans without tickets | अफगान प्रशंसकों के कथित तौर पर बिना टिकट जबरन घुसने की जांच के निर्देश

अफगान प्रशंसकों के कथित तौर पर बिना टिकट जबरन घुसने की जांच के निर्देश

दुबई, 30 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मैच के दौरान दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर बिना टिकट घुसे अफगान समर्थकों के दुर्व्यवहार की जांच के निर्देश दिये हैं ।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को हुए इस मैच के 16000 टिकट जारी किये गए थे लेकिन हजारों की संख्या में बिना टिकट के भी प्रशंसक पहुंच गए और स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश की ।

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ दुबई पुलिस और सुरक्षा स्टाफ ने अतिरिक्त बल तैनात करके भीड़ को तितर बितर किया और हालात को संभाला । करीब सात बजे दुबईपुलिस ने सभी दरवाजे बंद करने और किसी को प्रवेश नहीं देने के निर्देश दे दिये थे ताकि स्टेडियम के भीतर हालात नियंत्रण में रहें ।’’

आईसीसी ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना के दोहराव से बचने के पूरे उपाय किये जायेंगे ।

इसने कहा ,‘‘ आईसीसी, बीसीसीआई और ईसीबी उन प्रशंसकों से माफी चाहते हैं जो टिकट होते हुए भी भीतर नहीं आ सके । उनसे अनुरोध है कि वे टिकट प्रदाता से संपर्क करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app