चोटिल इमाम-उल-हक न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर

By भाषा | Updated: December 26, 2020 18:31 IST2020-12-26T18:31:41+5:302020-12-26T18:31:41+5:30

Injured Imam-ul-Haq out of second Test against New Zealand | चोटिल इमाम-उल-हक न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर

चोटिल इमाम-उल-हक न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर

कराची, 26 दिसंबर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक अंगूठे में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर हो गये है ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वह रविवार को घर लौटेंगे और रिहैब के लिए लाहौर स्थित हाई परफोर्मेंस केन्द्र में रहेंगे। इमाम को यह चोट क्वींसटाउन में अभ्यास सत्र के दौरान लगी थी।

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। कप्तान बाबर आजम भी चोट के कारण टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बाद शनिवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में नहीं खेल सके जबकि हरफनमौला शादाब खान अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भी नहीं खेल सकेंगे।

बोर्ड ने बताया कि बाबर ने अभ्यास शुरू कर दिया है लेकिन तीन जनवरी से शुरू होने वाली श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी पर फैसला दो जनवरी को होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app