चोटिल बाबर का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

By भाषा | Updated: December 20, 2020 13:07 IST2020-12-20T13:07:44+5:302020-12-20T13:07:44+5:30

Injured Babar suspected to play in first Test against New Zealand | चोटिल बाबर का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

चोटिल बाबर का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

कराची, 20 दिसंबर अंगूठे की चोट से उबर रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मॉनगानुई में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट में खेलना संदिग्ध है।

पिछले साल से पाकिस्तान की तरफ से तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बाबर 12 दिसंबर को क्वीन्सटाउन में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गये थे जिसके कारण वह तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से बाहर हो गये।

सूत्रों के अनुसार, ‘‘बाबर अभी चोट से उबर रहे हैं और हल्का अभ्यास कर पा रहे हैं लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि वह पहले टेस्ट मैच के लिये पूरी तरह फिट हो जाएंगे। ’’

पाकिस्तान ने उप कप्तान शादाब खान की अगुवाई में शुक्रवार को ऑकलैंड में पहला टी20 गंवा दिया था।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के अंगूठे में भी फ्रैक्चर है और उन्हें 12 दिन के विश्राम की सलाह दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app