टी-20 सीरीज से पहले विंडीज टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण बाहर हुआ यह स्पिनर

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले विंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है।

By भाषा | Updated: November 1, 2018 15:20 IST

Open in App

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले विंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है। उसके ऑफ स्पिनर एश्ले नर्स गुरुवार को भारत के खिलाफ तीन मैचों की आगामी टी-20 अंतररराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए।

मुंबई में पिछले मैच के दौरान 29 साल के नर्स के कंधे में चोट लगी थी और वह असहज नजर आ रहे थे। इसके कारण वह भारत के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम वनडे के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सके।

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस के समय कहा, ‘‘वह (नर्स) पूरे दौरे से बाहर हो गया है। मैं उसके ठीक होने की कामना करता हूं। उम्मीद करते हैं कि वह अगले दौर तक उबर पाएगा।’’ 

चौथे मैच में दर्द महसूस होने के बाद नर्स बाहर चले गए थे लेकिन वह वापस लौटे और कुछ ओवर फेंके लेकिन इस दौरान वह काफी असहज दिखे। भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है। टी20 श्रृंखला का पहला मैच रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या