INDW vs BANW: महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदा

भारत ने महिला एशिया कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को पहले 20 ओवर में 80/8 रन पर रोका और इसके बाद मामूली लक्ष्य को 11 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Updated: July 26, 2024 16:32 IST

Open in App
ठळक मुद्दे81 रनों के मामूली लक्ष्य को भारत ने 11 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कियामंधाना ने 39 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 55 रन बनाएरेणुका सिंह और राधा यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए

INDW vs BANW, 1st Semi Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को बांग्लादेश को सेमिफाइनल में 10 विकेट से हराकर महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। गत चैंपियन टीम ने दांबुला में हुए महिला एशिया कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को पहले 20 ओवर में 80/8 रन पर रोका और इसके बाद मामूली लक्ष्य को 11 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी जोड़ी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने कोई भी गलती नहीं की और दोनों ने नाबाद रहकर गेम को फिनिश किया। स्मृति मंधाना ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 39 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। जबकि शेफाली ने 26 रन बनाकर नाबाद रहीं।

इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी कमाल की रही। खासकर रेणुका सिंह और राधा यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। रेणुका ने जहां 4 ओवर में केवल 10 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं यादव ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। दिलचस्प ये है कि दोनों गेंदबाजों ने एक-एक ओवर मेडन भी निकाला। पूजा और दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिली। 

इस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना ने 51 गेंद में 32 जबकि शोर्ना अख्तर ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत ने अपना एक भी मुकाबला नहीं हारा और 28 जुलाई को एशिया कप के फाइनल में भी वह अपने जीत का अभियान जारी रखना चाहेगी।

भारत फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। अब देखना होगा कि फाइनल में पाकिस्तान या श्रीलंका कौनसी टीम भारत से भिड़ेगी। इन दोनों टीमों के बीच आज ही दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है। 

टॅग्स :एशिया कपभारतबांग्लादेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या