भारत के एक विकेट पर 97 रन

By भाषा | Updated: August 5, 2021 17:42 IST2021-08-05T17:42:31+5:302021-08-05T17:42:31+5:30

India's 97 for one wicket | भारत के एक विकेट पर 97 रन

भारत के एक विकेट पर 97 रन

नाटिंघम, पांच अगस्त भारत ने इंग्लैंड के 183 रन के जवाब में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां लंच तक एक विकेट पर 97 रन बनाये।

भारत ने लंच से ठीक पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (36) का विकेट गंवाया जिन्होंने ओली रोबिन्सन की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर सैम करेन को कैच दिया। उस समय दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 48 रन पर खेल रहे थे।

भारत अभी इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 86 रन पीछे है लेकिन उसके नौ विकेट बचे हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app