भारत के तीन विकेट पर 79 रनभारत के तीन विकेट पर 79 रन

By भाषा | Updated: December 29, 2021 15:39 IST2021-12-29T15:39:56+5:302021-12-29T15:39:56+5:30

India's 79 for threeIndia's 79 for three | भारत के तीन विकेट पर 79 रनभारत के तीन विकेट पर 79 रन

भारत के तीन विकेट पर 79 रनभारत के तीन विकेट पर 79 रन

सेंचुरियन, 29 दिसंबर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 79 रन बनाए।

पहली पारी में 130 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत की कुल बढ़त 209 रन की हो गई है।

लंच के समय कप्तान विराट कोहली 18 जबकि चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर खेल रहे थे।

भारत ने सुबह के सत्र में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (23) और शारदुल ठाकुर (10) के विकेट गंवाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app