फॉलोऑन के बाद भारत के एक विकेट पर 29 रन

By भाषा | Published: June 18, 2021 06:32 PM2021-06-18T18:32:49+5:302021-06-18T18:32:49+5:30

India's 29 for one after follow-on | फॉलोऑन के बाद भारत के एक विकेट पर 29 रन

फॉलोऑन के बाद भारत के एक विकेट पर 29 रन

googleNewsNext

ब्रिस्टल, 18 जून भारतीय महिला टीम शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन सुबह के सत्र में पहली पारी में 231 रन पर सिमट गयी जिससे मेहमान टीम ने उसे फॉलोऑन दिया।

लंच तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 29 रन बनाये। टीम अब भी 136 रन से पिछड़ रही है।

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आठ रन बनाकर कैथरीन ब्रंट का शिकार बनी। उनका विकेट गिरते ही लंच कर दिया गया। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही शेफाली वर्मा 14 गेंद में पांच चौकों की मदद से 20 रन बनाकर खेल रही हैं।

इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी जिससे भारतीय टीम उससे 165 रन से पिछड़ रही थी और मेजबान टीम ने उसे फॉलोऑन दिया।

गुरूवार को दूसरे दिन 17 वर्षीय शेफाली वर्मा (96) और स्मृति मंधाना (78) ने भारत को शानदार शुरूआत करायी लेकिन उसने इसके बाद जल्दी जल्दी पांच विकेट खो दिये थे। भारत ने शुक्रवार को सुबह पांच विकेट पर 187 रन से खेलना शुरू किया। उसने इसी स्कोर पर दो खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिये। दीप्ति शर्मा एक छोर पर डटी थी लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते गये।

भारत ने इस तरह 21.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर रात के स्कोर में 44 रन जोड़े।

पदार्पण कर रही दीप्ति शर्मा ने नाबाद 29 और पूजा वस्त्राकर ने 12 रन का योगदान किया। इन दोनों ने नौंवे विकेट के लिये 33 रन की भागीदारी की लेकिन टीम को फॉलोऑन से नहीं बचा सकीं।

भारत को इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और हीथर नाइट की जोड़ी को खेलने में सबसे ज्यादा परेशानी हुई। एक्लेस्टोन ने 88 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये जबकि हीथर नाइट को दो विकेट मिले। कैथरीन ब्रंट, नटाली स्किवर, आन्या श्रबसोल और केट क्रास ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

भारत ने दिन का पहला रन 20 गेंद खेलने के बाद बनाया, लेकिन तब तक उन्होंने दो विकेट गंवा दिये थे जिसमें उप कप्तान हरमनप्रीत कौर का अहम विकेट भी शामिल था।

दिन के दूसरे ओवर में इंग्लैंड ने रिव्यू लिया और हरमनप्रीत रात के चार रन के स्कोर में एक भी रन जोड़ने से पहले आउट हो गयीं। उन्हें एक्लेस्टोन की गेंद पर पगबाधा आउट दिया गया।

तानिया भाटिया दो ओवर बाद छह गेंद खेलकर पवेलियन लौटी। उन्हें भी एक्लेस्टोन ने आउट किया। इसके बाद इंग्लैंड की इस गेंदबाज ने स्नेह राणा (02) को टर्न लेती गेंद पर आउट किया जिससे भारत का स्कोर आठ विकेट पर 197 रन हो गया।

इंग्लैंड ने 80 गेंद के बाद नयी गेंद ली और भारतीय पारी इसके 1.2 ओवर बाद पूजा वस्त्राकर (12) और झूलन गोस्वामी के आउट होने से समाप्त हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app