भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया

By भाषा | Updated: March 9, 2021 14:58 IST2021-03-09T14:58:41+5:302021-03-09T14:58:41+5:30

Indian women's team defeated South Africa by nine wickets | भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया

लखनऊ, नौ मार्च भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया।

झूलन गोस्वामी (42 रन देकर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 157 रन पर समेट दिया।

भारत ने इसके बाद स्मृति मंधाना (नाबाद 80) और पूनम राउत (नाबाद 62) के बीच दूसरे विकेट के लिये 138 रन की अटूट साझेदारी से केवल 28.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app