दिसंबर-जनवरी में सभी प्रारूपों के मैच खेलने दक्षिण अफ्रीका जाएगी भारतीय टीम

By भाषा | Updated: September 9, 2021 21:13 IST

Open in App

जोहानिसबर्ग, नौ सितंबर भारतीय टीम सभी प्रारूपों की श्रृंखला खेलने के लिये दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने गुरुवार को यह घोषणा की।

सीएसए ने कार्यक्रम घोषित किया है उसके अनुसार भारत इस दौरे में तीन टेस्ट, इतने ही वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा।

दो टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में 17 से 21 दिसंबर और तीन से सात जनवरी के बीच खेले जाएंगे। इस बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।

टेस्ट श्रृंखला के बाद तीन वनडे और चार टी20 मैच केपटाउन और पार्ल में खेले जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या