भारतीय टीम, सहयोगी स्टाफ का नवीनतम कोविड-19 परीक्षण नेगेटिव रहा : बीसीसीआई

By भाषा | Updated: January 4, 2021 09:51 IST2021-01-04T09:51:47+5:302021-01-04T09:51:47+5:30

Indian team, support staff's latest Kovid-19 test negative: BCCI | भारतीय टीम, सहयोगी स्टाफ का नवीनतम कोविड-19 परीक्षण नेगेटिव रहा : बीसीसीआई

भारतीय टीम, सहयोगी स्टाफ का नवीनतम कोविड-19 परीक्षण नेगेटिव रहा : बीसीसीआई

मेलबर्न, चार जनवरी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को कहा कि भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों का आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच से पहले कराया गया नवीनतम कोविड-19 परीक्षण नेगेटिव आया है।

तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में सात जनवरी से शुरू होगा।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों का तीन जनवरी 2021 को कोविड-19 के लिये आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया गया था। सभी परीक्षणों का परिणाम नेगेटिव आया है।’’

भारत के पांच खिलाड़ियों उप कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और बल्लेबाज पृथ्वी सॉव का एक इंडोर रेस्तरां में खाना खाने का वीडियो सामने आने के बाद इन सभी को अलग थलग कर दिया गया था जिसके बाद परीक्षण कराये गये थे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने घोषणा की थी कि बीसीसीआई के साथ मिलकर संयुक्त जांच की जा रही है कि इन खिलाड़ियों ने श्रृंखला के लिये तैयार किये गये जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं किया।

इन पांचों खिलाड़ियों को हालांकि अभ्यास करने और सिडनी मैच के लिये टीम के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गयी थी।

चार मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app