बारिश के बाद बिखरी भारतीय टीम, श्रीलंका को दिया 227 रन का लक्ष्य

By भाषा | Updated: July 23, 2021 20:36 IST2021-07-23T20:36:09+5:302021-07-23T20:36:09+5:30

Indian team scattered after rain, target of 227 runs given to Sri Lanka | बारिश के बाद बिखरी भारतीय टीम, श्रीलंका को दिया 227 रन का लक्ष्य

बारिश के बाद बिखरी भारतीय टीम, श्रीलंका को दिया 227 रन का लक्ष्य

कोलंबो, 23 जुलाई युवा बल्लेबाज पृथ्वी सॉव, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे जिससे पांच नये खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां 43.3 ओवर में 225 रन पर आउट हो गयी।

श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुके भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन जब उसने 23 ओवर के बाद तीन विकेट पर 123 रन बनाये थे तभी बारिश आ गयी जिसके कारण मैच को 47-47 ओवर का कर दिया गया। श्रीलंका को इस तरह से डकवर्थ लुईस पद्धति से 227 रन का लक्ष्य मिला।

बारिश के बाद खेल शुरू होने पर भारत ने 38 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये। वह नवदीप सैनी (15) और राहुल चाहर (13) के बीच नौवें विकेट के लिये 29 रन की साझेदारी से 200 रन के पार पहुंच पाया। श्रीलंका की तरफ से लेग स्पिनर अकिला धनंजय और और बायें हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने तीन – तीन विकेट लिये।

कप्तान शिखर धवन (13) के तीसरे ओवर में दुशमंत चमीरा (55 रन देकर दो) की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने के बाद सॉव (49 गेंदों पर 49 रन), अपना पहला मैच खेल रहे सैमसन (46 गेंदों पर 46 रन) और सूर्यकुमार (37 गेंदों पर 40 रन) ने प्रभावशाली शुरुआत की लेकिन तीनों बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

अपनी पारी में आठ दर्शनीय चौके लगाने वाले सॉव जब अपने पहले अर्धशतक से केवल एक रन दूर थे तब श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के पहले ओवर में सीधी गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। उन्होंने इस पर डीआरएस भी खराब किया। सॉव ने सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी की थी।

सैमसन ने भी जयविक्रमा की गेंद पर कवर पर आसान कैच देकर अपना विकेट इनाम में दिया। इसके बाद सूर्यकुमार ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली लेकिन धनंजय ने डीआरएस के सहारे उन्हें पगबाधा आउट किया। सैमसन ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का जबकि सूर्यकुमार ने सात चौके लगाये।

मनीष पांडे (19 गेंदों पर 11 रन) फिर से असफल रहे जबकि हार्दिक पंड्या भी 17 गेंदों पर 19 रन ही बना पाये। वनडे में पदार्पण कर रहे नितीश राणा (सात) और कृष्णप्पा गौतम (दो) के पास चमक बिखेरने का मौका था लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app