लंदन, 31 अगस्त: टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने साउथम्पटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को दमदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रन पर समेट दिया। इस पूरी टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है और इसका सिलसिला गुरुवार को शुरू हुए चौथे टेस्ट में भी जारी रही। जसप्रीत बुमराह ने 3, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने 2- 2 विकेट जबकि हार्दिक पंड्या ने एक विकेट लिया।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले तीन टेस्ट मैचों में 46 में से 38 विकेट झटके थे। अब चौथे टेस्ट की पहली पारी में भी तेज गेंदबाजों ने 10 में से 8 विकेट झटके और इस तरह इस सीरीज में वह इंग्लैंड के कुल गिरे 56 विकेट में से 46 विकेट झटक चुके हैं।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने किया इंग्लैंड में 100 सालों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
Espncricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की धरती पर पिछले 100 सालों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इस टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों का औसत 44.2 रहा है जो इंग्लैंड में पिछले 100 सालों में किसी भी मेहमान टीम के तेज गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट है। साथ ही ये भारतीय तेज गेंदबाजों का एशिया के बाहर (जिम्बाब्वे को छोड़कर) सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट है।
पिछले 100 सालों में इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों की सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट
भारत: विकेट-46, स्ट्राइक रेट-44.2 (2018*)
ऑस्ट्रेलिया: विकेट-77, स्ट्राइक रेट-45.0 (1997)
पाकिस्तान: विकेट-27, स्ट्राइक रेट-45.5 (2018)
ऑस्ट्रेलिया: विकेट-63, स्ट्राइक रेट-46.6 (2015)
साउथ अफ्रीका: विकेट-60, स्ट्राइक रेट-47.5 (2017)
साथ ही ये पहला अवसर है जब किसी सीरीज में पांच भारतीय गेंदबाजों ने 10-10 विकेट झटके हैं। इस सीरीज में भारत के लिए अब तक इशांत ने सबसे अधिक 13 विकेट लिए हैं जबकि शमी, बुमराह, पंड्या और अश्विन में से प्रत्येक ने 10 विकेट झटके हैं।
इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में महज 36 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। भारत के खिलाफ टेस्ट में इससे कम स्कोर पर 4 विकेट उन्होंने सिर्फ एक बार 1936 में लॉर्ड्स में गंवाया था। साथ ही ये पहले बैटिंग करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपनी धरती पर इंग्लैंड की सबसे खराब शुरुआत है।