Ind vs NZ: भारतीय प्रशंसक ने कमेंटेटर को कहे अपशब्द, स्टेडियम में प्रवेश पर लगी रोक

पिछले महीने ऑकलैंड के एक दर्शक पर न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था, जिसने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर नस्लीय टिप्पणी की थी।

By भाषा | Updated: February 3, 2020 13:02 IST2020-02-03T13:02:31+5:302020-02-03T13:02:31+5:30

Indian fan abuses commentator, banned from entering Bay Oval | Ind vs NZ: भारतीय प्रशंसक ने कमेंटेटर को कहे अपशब्द, स्टेडियम में प्रवेश पर लगी रोक

Ind vs NZ: भारतीय प्रशंसक ने कमेंटेटर को कहे अपशब्द, स्टेडियम में प्रवेश पर लगी रोक

Highlights प्रशंसक ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद कमेंटेटर को अपशब्द कहे।फैन पर देश के बाकी घरेलू सत्र में बे ओवल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

भारतीय मूल के एक प्रशंसक ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद कमेंटेटर को अपशब्द कहे, जिसके बाद उस पर देश के बाकी घरेलू सत्र में बे ओवल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

स्टफ डॉट कॉम डॉट एनजेड की रिपोर्ट के अनुसार 24 वर्ष के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह मैदान में घुसकर एक कमेंटेटर के आटोग्राफ लेने की कोशिश कर रहा था। कमेंटेटर के मना करने पर उसने कथित तौर पर अपशब्द कहने शुरू कर दिए, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने दखल देकर उसे स्टेडियम से बाहर निकाला।

कमेंटेटर की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पिछले महीने ऑकलैंड के एक दर्शक पर न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था, जिसने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर नस्लीय टिप्पणी की थी।

Open in app