विराट कोहली के समर्थन में फर्राटा धावक योहान ब्लेक, कहा-हार पर बहाना नहीं बनाते, दोष अपने ऊपर लेते हैं..

पहला टेस्ट हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 10, 2021 12:48 IST2021-02-10T12:45:58+5:302021-02-10T12:48:23+5:30

Indian cricket team Jamaican sprinter Yohan Blake praises Virat Kohli reveals what he loves about | विराट कोहली के समर्थन में फर्राटा धावक योहान ब्लेक, कहा-हार पर बहाना नहीं बनाते, दोष अपने ऊपर लेते हैं..

जमैका के पूर्व विश्व चैंपियन ने इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की भी सराहना की।

Highlightsगेंदबाजों ने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी।भारत आस्ट्रेलिया में 0-1 से पीछे था और अब अपने घर पर 0-1 से पीछे है। मैं दूसरे टेस्ट को लेकर उत्सुक हूं। ब्लेक युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से भी प्रभावित हैं।

किंगस्टनः जमैका के स्टार फर्राटा धावक योहान ब्लेक ने भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का तारीफ की है। ब्लेक ने कहा कि मैं टीम के प्रदर्शन का कायल हूं। 

ब्लेक ने कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 2011 विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ग पदक पर कब्जा किया था। सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड ने भारत को चेन्नई में पहले टेस्ट में 227 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

ब्लेक ने कहा कि टीम इंडिया से मैं वास्तव में बहुत प्यार करता हूं। विराट कोहली को बहाना नहीं बनाते हैं। मैं उनकी कप्तानी से वास्तव में प्यार करता हूं, उन्होंने हर चीज का दोष अपने ऊपर लिया। ब्लेक ने सोशल मीडिया वीडियो अपलोड किया है।

कप्तान कोहली ने स्वीकार किया

मैच के बाद कप्तान कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। ब्लेक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाले वीडियो में कहा, ‘‘टीम इंडिया के बारे में मुझे जो चीज पसंद है वह यह है कि विराट कोहली बहाना ढूंढने की कोशिश नहीं करते। मुझे उनकी कप्तानी की यही चीज बेहद पसंद है, वह हर चीज का दोष अपने ऊपर लेते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी।

मैं दूसरे टेस्ट को लेकर उत्सुक हूं

उन्होंने कहा कि हमें बैठकर विश्लेषण करना होगा और फिर वापस आना होगा। और मुझे विराट कोहली और उनकी कप्तानी की यही चीज पसंद है।’’ क्रिकेट प्रेमी ब्लेक ने कहा कि वह यह देखने के लिए रोमांचित हैं कि पहले टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम कैसे प्रतिक्रिया देती है। उन्होंने कहा, ‘‘यह टेस्ट क्रिकेट अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर है। दूसरा टेस्ट रोमांचक होना चाहिए, भारत आस्ट्रेलिया में 0-1 से पीछे था और अब अपने घर पर 0-1 से पीछे है। मैं दूसरे टेस्ट को लेकर उत्सुक हूं। ’’

शुभमन और ऋषभ पंत से भी प्रभावित हैं

दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता 31 साल के ब्लेक युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से भी प्रभावित हैं जिन्होंने पहले टेस्ट में अर्धशतक जड़े। ब्लेक ने कहा, ‘‘साथ ही मुझे शुभमन गिल शानदार लगे, वह बेहतरीन बल्लेबाज है। बेशक ऋषभ पंत भी शानदार है। वह हर बार रन नहीं बनाएगा लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है, यह मानसिक रूप से आपकी परीक्षा लेता है।

चेतेश्वर पुजारा ने आस्ट्रेलिया में शानदार जुझारूपन दिखाया और मुझे यही देखना पसंद है। ’’ जमैका के पूर्व विश्व चैंपियन ने इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की भी सराहना की जिन्होंने मैच में पांच विकेट चटकाए। उन्होंने दूसरे पारी में गिल और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को तीन गेंद के भीतर पवेलियन भेजा।

ब्लेक ने लिखा, ‘‘भारत और इंग्लैंड के बीच शानदार टेस्ट। मैं कहना चाहूंगा कि रूट ने शानदार प्रदर्शन किया, इंग्लैंड की टीम शानदार खेली। जिमी एंडरसन हर बार की तरह बेहतरीन, वे कह रहे हैं कि उम्र बढ़ने के साथ आप बेहतर हो रहे हैं, यह सिर्फ एक संख्या है और जिमी इसे दिखा रहा है। शानदार काम किया जिमी।’’ 

Open in app