भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव 18 दिसंबर को

By भाषा | Updated: November 28, 2020 13:34 IST2020-11-28T13:34:57+5:302020-11-28T13:34:57+5:30

Indian Boxing Federation elections on 18 December | भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव 18 दिसंबर को

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव 18 दिसंबर को

नयी दिल्ली, 28 नवंबर कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन महीने टल चुके भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव 18 दिसंबर को होंगे ।

बीएफआई महासचिव जय कोवली ने कहा कि गुरूग्राम में होने वाली सालाना आम बैठक और चुनाव के लिये अधिसूचना जारी कर दी गई है । नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया दो दिसंबर से शुरू होगी ।

कोवली ने कहा ,‘‘ चुनाव सितंबर से पहले ही होने थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण तीन महीने के लिये टालने पड़े । अब हम एजीएम और चुनाव दोनों करायेंगे ।’’

महासंघ के अध्यक्ष स्पाइसजेट के मालिक अजय सिंह है । वह 2016 में अध्यक्ष बने थे । आगामी चुनाव में महाराष्ट्र के भाजपा नेता आशीष शेलार उन्हें चुनौती दे सकते हैं लेकिन कोई आधिकारिक सूचना नहीं है । शेलार मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app