T20 ट्राई सीरीज: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम घोषित, 22 से 31 मार्च तक होंगे मैच

झूलन गोस्वामी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 ट्राई क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है।

By भाषा | Updated: March 15, 2018 11:45 IST

Open in App

अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 ट्राई क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है, जबकि हरमनप्रीत कौर कप्तान होंगी। यह सीरीज 22 से 31 मार्च के बीच मुंबई के सीसीआई ग्राउंड पर खेली जाएगी।

भारतीय टीम में तान्या भाटिया को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। टीम में बहुत अधिक बदलाव नहीं किये गए हैं। स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। रूमेली धर ने भी टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है।

भारतीय महिला टी-20 टीम

हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना, मिताली राज, वेदा कृष्णामूर्ति, जेमिमा रौद्रिगेज, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, पूनम यादव, एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, रूमेली धर, मोना मेशराम।

टी-20 ट्राई सीरीज का कार्यक्रम

22 मार्च : भारत VS ऑस्ट्रेलिया 23 मार्च : ऑस्ट्रेलिया VS इंग्लैंड 25 मार्च : भारत VS इंग्लैंड 26 मार्च : भारत VS ऑस्ट्रेलिया 28 मार्च : ऑस्ट्रेलिया VS इंग्लैंड 29 मार्च : भारत VS इंग्लैंड 31 मार्च : फाइनल

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :बीसीसीआईक्रिकेटटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या