India Women vs South Africa Women Highlights, 2nd T20I: भारतीय टीम को झटका, दूसरा मैच रद्द, भारत सीरीज पर नहीं करेगा कब्जा, सपना टूटा!

India Women vs South Africa Women Highlights, 2nd T20I: तेजमिन ब्रिट्स के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में छह विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 7, 2024 22:46 IST2024-07-07T22:33:39+5:302024-07-07T22:46:38+5:30

India Women vs South Africa Women Highlights, 2nd T20I SA-W 177/6 vs IND-W Match called off due to rain India will not capture series, dream broken! | India Women vs South Africa Women Highlights, 2nd T20I: भारतीय टीम को झटका, दूसरा मैच रद्द, भारत सीरीज पर नहीं करेगा कब्जा, सपना टूटा!

photo-bcci

googleNewsNext
HighlightsIndia Women vs South Africa Women Highlights, 2nd T20I: तीसरा और अंतिम मैच इसी मैदान पर खेला जाएगा।India Women vs South Africa Women Highlights, 2nd T20I: तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है। India Women vs South Africa Women Highlights, 2nd T20I: 39 गेंद पर 52 रन बनाए जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है।

India Women vs South Africa Women Highlights, 2nd T20I:  भारत की तीन मैच की श्रृंखला में वापसी करने और दक्षिण अफ्रीका की अजेय बढ़त बनाने की उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया जिसके कारण इन दोनों टीम के बीच दूसरा महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रविवार को यहां रद्द करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका में पहला मैच 12 रन से जीता था और इस तरह से वह तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद तेजमिन ब्रिट्स के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से छह विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारतीय पारी शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई जो थमी नहीं और अंपायरों ने आखिर में स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर पांच मिनट पर मैच रद्द करने की घोषणा की।

इससे पहले ब्रिट्स ने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 39 गेंद पर 52 रन बनाए जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है। उनके अलावा अन्नेका बोश ने 32 गेंद पर छह चौकों की मदद से 40 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा (20 रन देकर दो विकेट) और पूजा वस्त्राकर (37 रन देकर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रही।

ऑफ स्पिनर सजीवन सजना ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका की जीत की नायिका रही ब्रिट्स को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला मैच खेल रही उमा छेत्री के हाथों स्टंप आउट करा दिया था लेकिन भारतीय विकेटकीपर ने गेंद को स्टंप के आगे से पकड़ा था जिससे यह नोबॉल हो गई और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया।

ब्रिट्स ने इस ओवर में तीन चौके लगाए जबकि कप्तान लौरा वुलफार्ट (12 गेंद पर 22 रन) ने अरुंधति रेड्डी के अगले ओवर में लगातार तीन चौके जड़े। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 25 गेंद पर 43 रन की साझेदारी की। पूजा ने वुलफार्ट को आउट करके उनके आक्रामक तेवरों पर विराम लगाया। राधा यादव ने प्वाइंट पर उनका शानदार कैच लपका।

दक्षिण अफ्रीका ने पावर प्ले के छह ओवर में एक विकेट पर 66 रन बनाए। भारतीय स्पिनरों इसके बाद लगाम कसी और दक्षिण अफ्रीका को अगले नौ ओवर में 55 रन ही बनाने दिए। दीप्ति ने मारिजान काप (20) को लंबी पारी नहीं खेलने दी। ब्रिट्स हालांकि इस बीच रन बटोरती रही। उन्होंने राधा यादव का स्वागत छक्के से किया और फिर 36 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

इसके तुरंत बाद वह पवेलियन लौट गई। उमा ने दीप्ति की गेंद पर इस बार उन्हें स्टंप आउट करने में कोई गलती नहीं की। दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम दो ओवर में 31 रन बटोरे। उसकी तरफ से क्लोई ट्राइऑन (12), नडीन डि क्लर्क (14) और अनरी डर्कसन (नाबाद 12) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

Open in app