भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड पस्त, महज 1 रन के अंदर गंवा दिए 4 विकेट

India Women vs England Women, 1st ODI: भारतीय महिला टीम मध्यक्रम बल्लेबाजों के नहीं चलने से इंग्लैंड के खिलाफ महज 202 रन पर सिमट गई। युवा खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिगेज 48 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं जबकि कप्तान मिताली राज ने 44 और झूलन गोस्वामी ने 30 रन का योगदान दिया। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 22, 2019 04:04 PM2019-02-22T16:04:09+5:302019-02-22T16:35:20+5:30

India Women vs England Women, 1st ODI: england lost their 4 wicket, ICC Championship match | भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड पस्त, महज 1 रन के अंदर गंवा दिए 4 विकेट

भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड पस्त, महज 1 रन के अंदर गंवा दिए 4 विकेट

googleNewsNext

India Women vs England Women, 1st ODI: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच 22 फरवरी को पहला वनडे मैच खेला गया। मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 203 रन का टारगेट मिला, जिसके जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 136 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने इस दौरान महज 1 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए।

ये वाकया इंग्लैंड की पारी के 39.2 ओवर का है। इस गेंद पर टीम ने जॉर्जिया एल्विस (6) के रूप में अपना सातवां विकेट गंवाया। इसके बाद टीम ने सिर्फ 1 ही रन जोड़े थे कि 41वें ओवर की दूसरी गेंद पर अन्या श्रुबसोल (0), तीसरी बॉल पर सोफिया (0) और छठी गेंद पर एलेक्स हार्टली (0) एकता बिष्ट का शिकार हो गईं। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम सिमट गई और भारत ने तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भारत की ओर से मिताली राज ने बनाए 44 रन: भारतीय महिला टीम मध्यक्रम बल्लेबाजों के नहीं चलने से इंग्लैंड के खिलाफ महज 202 रन पर सिमट गई। युवा खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिगेज 48 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं जबकि कप्तान मिताली राज ने 44 और झूलन गोस्वामी ने 30 रन का योगदान दिया। 

इंग्लैंड की गेंदबाजों ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें तेज गेंदबाज नटाली स्किवर ने 29 रन देकर दो जबकि स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में इंग्लैंड 41 ओवर में 136 रन ही बना पाया। एकता बिष्ट ने चार जबकि शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। 

Open in app