भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा लेकिन छोटा , टी20 श्रृंखला बाद में खेली जायेगी

By भाषा | Published: December 4, 2021 01:34 PM2021-12-04T13:34:52+5:302021-12-04T13:34:52+5:30

India will tour South Africa but shortened T20 series will be played later | भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा लेकिन छोटा , टी20 श्रृंखला बाद में खेली जायेगी

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा लेकिन छोटा , टी20 श्रृंखला बाद में खेली जायेगी

googleNewsNext

कोलकाता, चार दिसंबर भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा हागा लेकिन कार्यक्रम में कुछ बदलाव किये गए हैं जिसके तहत टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अभी नहीं खेले जायेंगे । बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के आने के बाद इस दौरे को लेकर लग रही अटकलों पर विराम देते हुए शनिवार को यह घोषणा की ।

भारतीय टीम अब तीन टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी और पहला टेस्ट 17 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में शुरू होगा । टीम को चार टी20 मैच भी खेलने थे जो अब बााद में खेले जायेंगे ।

शाह ने बीसीसीआई अधिकारियों की बोर्ड की सालाना आम सभा की बैठक के लिये हुई मुलाकात के बाद यह बयान दिया ।

शाह ने बयान में कहा ,‘‘ बीसीसीआई ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को इसकी पुष्टि कर दी है कि भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे के लिये जायेगी । चार टी20 मैच बाद में खेले जायेंगे ।’’

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन दक्षिण अफ्रीका से ही निकला है और देश में इसके मामले बढते जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app