Ind vs WI: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का जलवा, भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में विंडीज पर फॉलो ऑन का खतरा

India vs West Indies: राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने अपना शिकंजा कस दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 5, 2018 05:19 PM2018-10-05T17:19:14+5:302018-10-05T17:21:08+5:30

India vs West Indies: India post 649, Windies loses 6 early wickets in 1st test in Rajkot | Ind vs WI: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का जलवा, भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में विंडीज पर फॉलो ऑन का खतरा

भारत ने विंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट में कसा शिकंजा

googleNewsNext

राजकोट, 05 अक्टूबर: भारत ने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना शिकंजा कस दिया है। पहली पारी में 649 रन बनाने के बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज टीम के 6 विकेट महज 94 रन पर गिरा दिए हैं। 

विंडीज टीम अभी भी भारत से 555 रन पीछे हैं और उसके सारे टॉप बल्लेबाज पविलियन लौट चुके हैं। दिन का खेल खत्म होने तक रोस्टन तेज 27 रन बनाकर और कीमो पॉल 13 रन बनाकर नाबाद थे। वेस्टइंडीज को फॉलो ऑन टालने के लिए अभी 356 रन की जरूरत है जबकि उसके 4 ही विकेट आउट होना बाकी हैं।

भारतीय गेंदबाजों ने ढहाई विंडीज बैटिंग

विशाल स्कोर बनाने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज टॉप ऑर्डर को पूरी तरह ढहा कर रख दिया और वेस्टइंडीज के 6 विकेट महज 74 रन पर गिरा दिए। शमी ने 2 और तीनों स्पिनरों अश्विन, जडेजा और कुलदीप ने एक-एक विकेट लेते हुए विंडीज टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। 

इससे पहले भारत ने अपने पहले दिन के स्कोर 4 विकेट पर 364 रन से आगे खेलना शुरू किया और 9 विकेट पर 649 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारत के लिए दूसरे दिन का आकर्षण रहा कप्तान विराट कोहली का 24वां और रवींद्र जडेजा का पहला टेस्ट शतक। इन दोनों के अलावा दूसरे दिन भारत के लिए ऋषभ पंत ने भी 84 गेंदों में 92 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह लगातार दूसरी पारी में शतक से चूक गए।

कोहली ने जड़ा 24 वां शतक, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

विराट कोहली सर डॉन ब्रैडमैन (66 पारी) के बाद सबसे तेज 24 टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने 123 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए सचिन तेंदुलकर (125 पारी) को पीछे छोड़ा। कोहली ने 230 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 139 रन की सयंमित पारी खेली। 

उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर दूसरे दिन पांचवें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की। वहीं पंत ने 84 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 92 रन की तेज तर्रार पारी खेली। पंत अपने चौथे टेस्ट में दूसरा शतक बनाने की ओर अग्रसर थे लेकिन मिडविकेट पर दूसरा छक्का लगाने के प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट पर कीमो पाल को कैच दे बैठे।

इन दोनों के अलावा रवींद्र जडेजा ने 132 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा। 2012 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जडेजा को अपने पहले टेस्ट शतक के लिए छह साल, 38 टेस्ट और 56 पारियों का इंतजार करना पड़ा।

विंडीज गेंदबाजों के लिए पहले दिन की तरह ही दूसरा दिन भी काफी मुश्किल रहा और उन्होंने जमकर रन लुटाए। वेस्टइंडीज के लिए देवेंद्र बिशू ने 217 रन खर्च करके 4 विकेट लिए जबकि शरमन ल्यूस ने 93 रन देकर 2 विकेट लिए। इन दोनों के अलावा शैनन ग्रैबिएल, रोस्टन चेज और क्रेग ब्रेथवेट ने एक-एक विकेट लिए।

Open in app