IND Vs WI: धोनी चौथे वनडे में बनेंगे 10 हजारी! भुवनेश्वर भी लगाएंगे 'शतक', मैच में बन सकते हैं ये 5 रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज इस सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं और टीम इंडिया की कोशिश यहां जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी।

By विनीत कुमार | Updated: October 29, 2018 10:39 IST

Open in App

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीजा का चौथा मुकाबला सोमवार (29 अक्टूबर) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें इस सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं। 

ऐसे में विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की कोशिश यहां जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी। भारत अगर चौथा वनडे जीतता है तो कम से कम सीरीज हारने का खतरा खत्म हो जायेगा। बहरहाल, हम आपको बताने जा रहे हैं मैच से जुड़े कुछ रोचक आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में...

1. धोनी बनेंगे 10 हजारी: इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिए 10 हजार वनडे रनों का आंकड़ा छू सकते हैं। धोनी के नाम फिलहाल 330 मैचों में 10150 रन हैं। हालांकि, इसमें 3 मैच में बनाये 174 रन ऐसे हैं जब उन्होंने एशिया एकादश के लिए खेला था। ऐसे में भारत के लिए 10 हजार वनडे रनों से वे बस 24 रन दूर हैं।

2. भुवनेश्वर लगाएंगे 'शतक': टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज वनडे में 100 विकेट लेने से केवल तीन विकेट दूर हैं। भुवी के नाम फिलहाल 93 वनडे मैचों में 38.58 की औसत से 97 विकेट हैं। भुवी ने अपने वनडे करियर में एक बार पांच विकेट और दो बार चार विकेट हासिल किये हैं। 

3. कोहली के लगातार चार वनडे शतक: वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले तीन वनडे मैचों में शतक लगा चुके कोहली श्रीलंका के कुमार संगकारा के एक नायाब रिकॉर्ड की बराबरी करने के करीब हैं। कोहली ने अगर मुंबई वनडे में भी शतक जमाया तो वे लगातार चार मैचों में शतक ठोकने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। संगाकारा ने तीन साल पहले 2015 के आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान लगातार चार शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।

4. एक देश में लगातार पांच शतक: कोहल भारत में खेली अपनी पिछली चार वनडे पारियों में शतक लगा चुके हैं। अगर वह चौथे वनडे में शतक लगाते हैं तो एक देश में लगातार पांच पारियों में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम सबसे पहले पांच शतक एक ही देश में लगाने का रिकॉर्ड है। बाबर ने यूएई में लगातार पांच पारियों में शतक का कारनामा किया था।

5. ब्रेबोर्न में अपना दूसरा वनडे खेलेगा भारत: भारत ने मुंबई के इस मैदान पर केवल एक वनडे मैच 29 नवंबर 1995 को खेला था। यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था और भारत इसमें विजयी रहा था। ऐसे में टीम इंडिया अगर यहां हारती है तो इस मैदान पर उसकी ये पहली बार होगी। साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर भारत का ये पहला मैच होगा। वैसे वेस्टइंडीज ने इस मैदान पर तीन वनडे मैच खेले हैं और उसे केवल एक जीत मिली है।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजएमएस धोनीविराट कोहलीभुवनेश्वर कुमारबाबर आजम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या