Highlightsटीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए।यादव ने 7 छक्के और एक चौके की मदद से बनाए 65 रन
कोलकाता में तीसरे टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 31 गेंदों में 65 रन बनाए। अपनी पारी यादव ने 7 छक्के और एक चौका जड़ा। वेंकटेश अय्यर ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। अय्यर ने 19 गेंदों में दो छक्कों और 4 चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली।
टॉस जीतकर मेहमान टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी टीम इंडिया को शुरूआती झटका ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा। वह 4 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज ईशान किशन टिके रहे। जबकि तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस ने 16 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। इसके बाद ईशान किशन 31 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित शर्मा (7 रन ) भी जल्दी सिमट गए। वहीं वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज, हेडन वॉल्श और डोमिनिक ने एक-एक विकेट हासिल किया।
आखिरी मैच में भारतीय टीम में कोहली और पंत की जगह ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है। जबकि गेंदबाजी में बदलाव किया गया है। तेज गेदबाज भुवनेश्वर और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। आवेश खान और शार्दुल ठाकुर भी टीम में हैं।
वहीं वेस्टइंडीज की टीम में भी बदलाव किया गया है। ब्रेंडन किंग की जगह शाई होप को जगह मिली है। इसके अलावा जेशन होल्डर, हेडन वाल्श को टीम में जगह मिली है। अकील होसेन और शेल्डन कोट्रेल को बाहर बिठाया गया है।
अगर आज यह मुकाबला भी भारत जीत जाता है तो टीम इंडिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टी-20 रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हो जाएगी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम अभी दूसरे पायदान पर है।