IND vs WI: रोहित-कोहली की जोड़ी के पास नया रिकॉर्ड बनाने का मौका, सचिन-गांगुली के बाद पहुंच जाएंगे दूसरे नंबर पर

Virat Kohli, Rohit Sharma: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान रोहित और कोहली की जोड़ी के पास एक नया कमाल करने का होगा मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 18, 2019 12:48 IST

Open in App
ठळक मुद्देरोहित और कोहली के पास दूसरे वनडे में होगा नया रिकॉर्ड बनाने का मौकारोहित-कोहली की जोड़ी वनडे में सचिन-गांगुली के बाद पहुंच जाएगी दूसरे नंबर पर

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में एक नया रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

ये दोनों ही चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में फ्लॉप रहे थे। इस मैच में रोहित जहां 36 रन बना सके थे तो वहीं कोहली 4 रन ही बना पाए थे। 

2019 में वनडे में रोहित और कोहली का बल्ला जमकर चला है। रोहित ने अब तक 26 मैचों में 1268 रन बनाए हैं जबकि कोहली ने 24 मैचों में 1292 रन बनाए हैं। कोहली को इस साल वनडे में रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ने के लिए रोहित के पास दो मैचों का मौका होगा।

रोहित-कोहली के पास होगा नया रिकॉर्ड बनाने का मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान रोहित और कोहली के पास वनडे में भारत की दूसरी सबसे कामयाब जोड़ी बनने का मौका होगा। अब तक वनडे में रोहित और कोहली की जोड़ी ने मिलकर साझेदारी में 4736 रन बनाए हैं और उन्हें रोहित और धवन के जोड़ी के रूप में बनाए गए 4753 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के लिए 18 रन की जरूरत है।

बुधवार को इस जोड़ी के पास सचिन-गांगुली के बाद वनडे में दूसरी सबसे कामयाब जोड़ी बन जान का मौका होगा। भारत के लिए वनडे में सबसे कामयाब जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की रही है। गांगुली और तेंदुलकर की जोड़ी ने वनडे में 8227 रन बनाए हैं, जोकि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

टॅग्स :विराट कोहलीरोहित शर्माभारत Vs वेस्टइंडीजसचिन तेंदुलकरसौरव गांगुली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या