IND vs SL: नवदीप सैनी ने 147 किमी/घंटे की रफ्तार वाली खतरनाक यॉर्कर से किया श्रीलंकाई बल्लेबाज को बोल्ड, देखें वीडियो

Navdeep Saini: टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान फेंकी एक खतरनाक यॉर्कर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 8, 2020 18:10 IST

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में नवदीप सैनी रहे मैन ऑफ मैचभारत ने इस मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की लीड बनाई

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में अपनी दमदार गेंदबाजी से भारत की जीत में अहम योगदान दिया। 

सैनी इस मैच में 4 ओवर में महज 18 रन देकर 2 विकेट लेते हुए मैन ऑफ मैच रहे। सैनी ने इस मैच में श्रीलंकाई ओपनर दानुष्का गुणाथालिका और ओशाडा फर्नांडो के विकेट झटके। 

सैनी ने खतरनाक यॉर्कर फेंकते हुए किया बल्लेबाज को बोल्ड

27 वर्षीय सैनी ने इस मैच में सबसे बेहतरीन गेंद श्रीलंकाई पारी के आठवें ओवर में फेंकी, जब उन्होंने 147 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यॉर्कर फेंकते हुए दानुष्का गुणाथिलाका को बोल्ड कर दिया। सैनी के इसी विकेट ने श्रीलंकाई टीम के पतन की शुरुआत की थी।

src='//players.brightcove.net/3588749423001/Y5cFT70XGK_default/index.html?videoId=6120355395001' allowfullscreen frameborder=0    

लगातार अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टी20 क्रिकेट में छाप छोड़ रहे सैनी ने इस साल अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 

वह अब तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 22 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करते हुए दो विकेट झटके थे।

श्रीलंका ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए, उसके लिए कुसल परेरा ने 34 रन की पारी खेली। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3, सैनी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। 

इसके जवाब में भारत ने केएल राहुल की 45, श्रेयस अय्यर की 34, धवन की 32 और कप्तान विराट कोहली की 30 रन की पारियों की मदद से जीत का लक्ष्य 15 गेंदें बाकी रहते हुए 7 विकेट से शानदार जीत हासिल करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 

टॅग्स :नवदीप सैनीभारत vs श्रीलंकाभारतीय क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या