India vs Sri Lanka: टीम इंडिया 252 रन पर आउट, श्रीलंका के स्पिनरों का चला जादू, 8 विकेट झटके, अय्यर ने खेली 92 रन की पारी

India vs Sri Lanka: श्रीलंका की ओर से लसिथ एंबुलदेनिया और प्रवीण जयविक्रम ने तीन-तीन जबकि धनंजय डिसिल्वा ने दो विकेट चटकाए।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 12, 2022 18:40 IST

Open in App
ठळक मुद्देश्रेयस अय्यर ने 98 गेंद पर 92 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 252 रन बनाए।भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर (92) ने अर्धशतक जड़ा।

India vs Sri Lanka: भारतीय बल्लेबाज पहले ही दिन की पिच पर टर्न और असमान उछाल से परेशान नजर आए। मेजबान टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट में 252 रन पर आउट हो गई। श्रेयस अय्यर ने 98 गेंद पर 92 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। 

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को यहां पहली पारी में 252 रन बनाए। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर (92) ने अर्धशतक जड़ा। ऋषभ पंत (39) और हनुमा विहारी (31) ने भी बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर उपयोगी पारियां खेली। श्रीलंका की ओर से लसिथ एंबुलदेनिया और प्रवीण जयविक्रम ने तीन-तीन जबकि धनंजय डिसिल्वा ने दो विकेट चटकाए।

तेज धूप में गुलाबी गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग को नहीं मिली लेकिन कुछ गेंद काफी नीची रही जिससे मेजबान टीम के बल्लेबाज काफी परेशान नजर आए। भारत ने 29 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल (04) और कप्तान रोहित शर्मा (15) के विकेट गंवा दिए।

बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एंबुलदेनिया, प्रवीण जयविक्रम और डी डिसिल्वा ने 8 विकेट निकाले। रोहित की पारी का अंत बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एंबुलदेनिया ने किया जो गेंद को टर्न कराने और उछाल हासिल करने में सफल रहे।

दो साल से भी अधिक समय से टेस्ट शतक का इंतजार कर रहे कोहली की पारी का अंत नीची रहती गेंद पर हुआ। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बिलकुल भी घास नजर नहीं आ रही और भारत ने उम्मीद के मुताबिक टॉसा जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमरोहित शर्माआईसीसीबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या