दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए छठे वनडे में अपने करियर का 35वां शतक जड़ते हुए विराट कोहली ने टीम इंडिया को 5-1 से जोरदार जीत दिलाई। कोहली का बल्ला इस पूरे दौरे पर जमकर बोला और उन्होंने 6 मैचों में 558 रन बना दिए। कोहली की इस शानदार फॉर्म पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि विराट बड़ी आसानी से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
सहवाग ने ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि कोहली वनडे में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 62 शतक लगाएंगे। विराट अभी जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए ये भविष्यवाणी सही होती नजर आ रही है।
सचिन ने जहां 463 मैचों में 49 शतक और 96 अर्धशतक जड़े हैं तो वहीं कोहली अब तक महज 208 वनडे में ही 35 शतक और 46 अर्धशतक जड़ चुके हैं। साथ ही सचिन ने अपने वनडे करियर में 44.83 की औसत से रन बनाए हैं जबकि कोहली अब तक 58.10 की औसत से रन बनाते रहे हैं। (पढ़ें: विराट कोहली बने 'रन मशीन', 43 दिनों में 800 से ज्यादा रन जड़कर ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड)
कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जबर्दस्त फॉर्म में रहे और तीन टेस्ट मैचों में 286 रन बनाने के बाद 6 मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने तीन शतकों की मदद से 558 रन ठोक दिए। इस तरह कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर महज 43 दिनों में ही 844 रन बना दिए। कोहली वनडे सीरीज में 186 की औसत से 558 रन बनाकर एक द्विपक्षीय सीरीज में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।