जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वनडे में धमाल मचाने के बाद टी20 सीरीज में भी कमाल दिखाने को तैयार हैं। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों की वनडे सीरीज में तीन शतकों की मदद से 558 रन बनाए। वह द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। कोहली की प्रचंड फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वह महज 43 दिनों में ही 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
44 रन बनाते ही एक नया इतिहास रच देंगे कोहली
जोहांसबर्ग में रविवार से शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले टी20 में कोहली की नजरें एक और नया कीर्तिमान अपने ना्म करने पर होंगी। कोहली को टी20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे करने के लिए महज 44 रन की जरूरत है। कोहली ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे और पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
कोहली ने अब तक 55 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 51 पारियों में 52.86 की औसत से 1956 रन बनाए हैं, इनमें 18 अर्धशतक शामिल हैं और कोहली का उच्चतम स्कोर 90* रन रहा है। कोहली टी20 इंटरनेशनल में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। (पढ़ें: भारत v दक्षिण अफ्रीका की जोंहासबर्ग में पहले टी20 में भिड़ंत आज, रैना पर होंगी सबकी निगाहें)
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम है जिन्होंने 73 मैचों में 34.18 की औसत से 2188 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर भी किवी टीम के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकमल है, जिनके नाम 71 मैचों में 35.66 की औसत से 2140 रन दर्ज हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
मार्टिन गप्टिल: 73 मैच-2188 रनब्रैंडन मैकलम: 71 मैच-2140 रनविराट कोहली: 55 मैच-1956 रनतिलकरत्ने दिलशान: 80 मैच-1889 रनशोएब मलिक: 92 मैच-1821 रन