INDvSA: 156 रन और बनाते ही विराट कोहली बना देंगे ऐसा रिकॉर्ड, जो आज तक कोई भारतीय नहीं बना पाया

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास 156 रन बनाते ही होगा नया इतिहास रचने का मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 18, 2018 18:03 IST2018-02-18T18:02:29+5:302018-02-18T18:03:25+5:30

India vs South Africa: Virat Kohli needs 156 runs to complete 1000 runs on this South Africa tour | INDvSA: 156 रन और बनाते ही विराट कोहली बना देंगे ऐसा रिकॉर्ड, जो आज तक कोई भारतीय नहीं बना पाया

विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शानदार फॉर्म में रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बल्ले का जलवा टी20 सीरीज के दौरान भी दिखने की पूरी उम्मीद है। कोहली ने 6 मैचों की वनडे सीरीज में तीन शतकों समेत 558 रन बनाते हुए एक वनडे सीरीज में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज होने की उपलब्धि हासिल की। कोहली ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भी एक शतक के साथ 286 रन बनाए थे। इस तरह इस दौरे पर महज 43 दिनों में ही कोहली अपने रनों की संख्या 844 तक पहुंचा चुके हैं। 

एक दौरे पर 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनेंगे कोहली

अब टी20 सीरीज के दौरान भी कोहली के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा, जिसे अब तक सिर्फ विव रिचर्ड्स ही बना पाए हैं। दरअसल कोहली अगर इस दौरे पर 156 रन और बना लेते हैं तो वह इस दौरे पर अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे। अब तक क्रिकेट इतिहास में एक दौरे पर 1000 रन बनाने का कारनामा सिर्फ वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स ने ही किया है। 

रिचर्ड्स ने 1976 में इंग्लैंड के दौरे पर वेस्टइंडीज के लिए 1045 रन बनाए थे, जिनमें 829 रन टेस्ट में और 216 रन वनडे में बनाए थे। अब अगर कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरा 156 रन और बना लेते हैं तो वह एक दौरे पर 1000 रन पूरे करने वाले क्रिकेट इतिहास में सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने वनडे सीरीज में तीन शतक जड़े और 6 मैचों में 558 रन बनाते हुए मैन ऑफ द सीरीज रहे।  

Open in app