IND vs SA: इंडियन प्लेयर्स ने साउथ अफ्रीकी डिश खाने से किया मना, अब मिल रहा ये फूड

भारतीय टीम ने देशी कैटरर्स की मांग की, ताकि घर जैसा खाना मिल सके। इसके बाद टीम इंडिया के खाने की जिम्मेदारी भारतीय रेस्‍टोरेंट को दे दी गई है।

By सुमित राय | Updated: February 21, 2018 14:53 IST2018-02-21T14:47:25+5:302018-02-21T14:53:12+5:30

India vs South Africa: Virat Kohli & Boys Ask for Chicken Rezala & Dal Makhani in South Africa | IND vs SA: इंडियन प्लेयर्स ने साउथ अफ्रीकी डिश खाने से किया मना, अब मिल रहा ये फूड

India vs South Africa: Virat Kohli & Boys Ask for Chicken Rezala & Dal Makhani in South Africa

साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाड़ी खाने के शौकीन हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में उन्हें मनपसंद खाना नहीं मिल रहा है। इसके बाद भारतीय टीम ने देशी कैटरर्स की मांग की, ताकि घर जैसा खाना मिल सके। इसके बाद टीम इंडिया के खाने की जिम्मेदारी भारतीय रेस्‍टोरेंट को दे दी गई है।

इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नॉनवेज में अब चिकन रेजाला (आखिरी वनडे में चिकन अल्‍लेप्‍पी की जगह), लैम्‍ब सेयाल (मसालों में पका क्‍यूब्‍ड मीट) मिल रहा है। वहीं, वेज खाने में कम से कम दो तरह की दाल (दाल मक्‍खनी), पालक पनीर, गोली मसाला (स्टीम की गईं हरी सब्जियां और पनीर), बटर नान, बासमती चावल मिल रहा है। जो भारतीय खिलड़ियों को काफी पसंद आ रहा है।

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से बात करते हुए गीत रेस्‍टोरेंट के मैनेजर ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ी लोकल कैटरर से खुश नहीं थे, इसलिए हमें हायर किया गया और हमारा खाना उन्हें काफी पसंद आ रहा है। हम सिर्फ ड्रेसिंग रूम और भारतीय टीम के साथ मौजूद अधिकारियों के लिए खाना बनाते हैं।

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने के लिए दिसंबर में गई थी। भारतीय टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 6 मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से मात दी थी। भारतीय टीम को 24 फरवरी को केपटाउन में अपना आखिरी मैच खेलना है।

Open in app