दक्षिण अफ्रीका में विराट कोहली की बैटिंग की 'क्लास' लेते नजर आए कोच राहुल द्रविड़, देखें

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है। इससे पहले भारतीय टीम जमकर अभ्यास करती नजर आ रही है। कोच राहुल द्रविड़ से विराट कोहली बैटिंग टिप्स भी लेते नजर आए।

By विनीत कुमार | Updated: December 21, 2021 13:04 IST

Open in App
ठळक मुद्देदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास में जुटी टीम इंडिया।अभ्यास के दौरान विराट कोहली कोच राहुल द्रविड़ से बैटिंग को लेकर टिप्स लेते नजर आए।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है।

सेंचुरियन: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है। टीम इंडिया को इस बेहद अहम दौरे पर तीन टेस्ट मैच और तीन वनडे खेलने हैं। फिलहाल सभी की नजरें टेस्ट सीरीज पर हैं। सीमित ओवरों की कप्तानी पद से मुक्त होने के बाद विराट कोहली की यह पहली टेस्ट सीरीज है। ऐसे में उनके प्रदर्शन और टेस्ट सीरीज में कप्तानी को लेकर चर्चा जरूर होगी।

हाल में जिस तरह के विवाद सामने आए और जिस तरह अचानक विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया, उसे देखते हुए यह दौरा खास हो जाता है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है, ऐसे में इन विवादों से इतर क्या टीम इंडिया का प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में उत्साह बढ़ाने वाला होगा, ये भी देखने वाली बात होगी। 

दक्षिण अफ्रीका में कोहली का पिछला प्रदर्शन

भारतीय टीम ने इससे पहले 2018 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। उस समय कोहली भारतीय़ टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 47.67 की औसत से कुल 286 रन बनाए थे। हालांकि पिछले दो साल में कोहली के फॉर्म में उतार-चढ़ाव ज्यादा रहे हैं।

बहरहाल, अभी दक्षिणा अफ्रीका से जो तस्वीरे बीसीसीआई के हवाले से आ रही हैं, उससे यही संदेश जा रहा है कि भारतीय टीम संभवत: विवादों को पीछे छोड़ चुकी है और सीरीज के लिए तैयार है। हालांकि, असल तस्वीर मैदान पर ही नजर आएगी। बीसीसीआई ने कई तस्वीरें और वीडियो भी जारी किए हैं जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी सहित कप्तान विराट कोहली नेट्स पर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।

अभ्यास सत्र में कोहली-राहुल द्रविड़ की जोड़ी का तालमेल

बीसीसीआई ने कई तस्वीरें और वीडियो जारी किए हैं। इसमें कुछ तस्वीरों में विराट कोहली और राहुल द्रविड़ एक साथ नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि द्रविड़ कुछ टिप्स कोहली की बैटिंग को लेकर देते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट से हो रही है। पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। हालांकि, कोरोना वायरस और ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए इस मैच में दर्शकों को जाने की अनुमति नहीं होगी।

भारतीय टीम 16 दिसंबर को सेंचुरियन पहुंचने के बाद से रिसॉर्ट में रुकी है जो पूरा उसके लिये बुक है जिससे कि पूरी सीरीज के दौरान कड़ा जैविक रूप से सुरक्षित माहौल बरकरार रखा जा सके। सीरीज का दूसरा मैच जोहान्सबर्ग में तीन जनवरी से और तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में होगा। यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का भी हिस्सा है।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहलीराहुल द्रविड़टेस्ट क्रिकेटओमीक्रोन (B.1.1.529)कोरोना वायरसबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या