साउथ अफ्रीका ने भारत को तीसरे टी20 में कैसे दी मात, कप्तान क्विंटन डि कॉक ने किया खुलासा

By भाषा | Updated: September 23, 2019 14:48 IST2019-09-23T14:48:36+5:302019-09-23T14:48:36+5:30

India vs South Africa: Stuck to our plans, kept up pressure on India, says Quinton de Kock | साउथ अफ्रीका ने भारत को तीसरे टी20 में कैसे दी मात, कप्तान क्विंटन डि कॉक ने किया खुलासा

साउथ अफ्रीका ने भारत को तीसरे टी20 में कैसे दी मात, कप्तान क्विंटन डि कॉक ने किया खुलासा

Highlightsडिकॉक ने 52 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई।क्विंटन डिकॉक तीसरे टी20 मैच में वापसी करते हुए श्रृंखला बराबर कराने के अपनी टीम के तरीके से काफी प्रभावित हैं।

बेंगलुरु, 23 सितंबर। भारत के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वापसी करते हुए श्रृंखला बराबर कराने के अपनी टीम के तरीके से काफी प्रभावित हैं। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में एक विकेट पर 54 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद मेहमान टीम ने जोरदार वापसी की।

डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका की नौ विकेट की जीत के बाद प्रेस काफ्रेंस में कहा, ‘‘उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन लड़कों ने जिस तरह वापसी की उससे मैं काफी प्रभावित हूं, उन्होंने हालात को काफी अच्छी तरह समझा, अपनी रणनीति पर कायम रहे, उन्होंने भारत पर दबाव बनाए रखा।’’

डिकॉक ने 52 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेलकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई, लेकिन शुरुआत में मेहमान टीम के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, ‘‘पहले चार ओवर में उन्होंने हमारे ऊपर काफी दबाव डाला, रन बनाने के काफी मौके नहीं दिए, काफी खराब गेंदें नहीं फेंकी, गेंद स्विंग कर रही थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हालांकि डटे रहे और हमने सिर्फ दबाव से निपटने का प्रयास किया।’’

श्रृंखला में अपना पहला मैच खेल रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज ब्युरोन हेंड्रिक्स ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए। डिकॉक ने हेंड्रिक्स के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर ब्योर्न फोरटुइन की भी सराहना की जिन्होंने 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए। टीम के उप कप्तान रेसी वान डेर दुसेन ने कहा कि वे टेस्ट श्रृंखला से पहले मेजबान टीम को कड़ा संदेश देने में सफल रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें दबाव में डालने के लिए वे पर्याप्त रन नहीं बना पाए और क्विंटन विश्व स्तरीय खिलाड़ी है, उन्होंने यहां इतने सारे मैच खेले हैं, उन्होंने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।’’ दुसेन ने कहा, ‘‘हम आज यहां जीत दर्ज करने और कड़ा संदेश देने के लक्ष्य के साथ आए थे। कप्तान ने मोर्चे से अगुआई की।’’

Open in app