टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा का दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खराब फॉर्म जारी है। रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 में बिना खाता खोले आउट हो गए। रोहित जूनियर डाला की गेंद पर गोल्डन डक आउट हो गए। रोहित भारतीय पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए। भारतीय टीम को इस मैच में 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली।
सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बने रोहित
इसके साथ ही रोहित ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। अब टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित अब तक टी20 इंटरनेशनल में 4 बार डक पर आउट हो चुके हैं। रोहित ने इस मामले में आशीष नेहरा और यूसुफ पठान को पीछे छोड़ा, जो टी20 इंटरनेशनल में 3-3 बार जीरो पर आउट हुए हैं।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगातार फ्लॉप हुए रोहित
रोहित लगातार दूसरे टी20 मैच में डाला का शिकार बने। इससे पहले डाला ने ही जोहांसबर्ग में खेले गए पहले टी20 में भी 9 गेंदों में 21 रन बनाने वाले रोहित को विकेटकीपर क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया था। रोहित टी20 से पहले खेली गई वनडे सीरीज में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और पांचवें वनडे में शतक जड़ने के अलावा बाकी के पांच मैचों में सिर्फ 55 रन ही बना सके। इससे पहले तीन टेस्ट मैचों के पहले दो टेस्ट की चार पारियों में भी वह सिर्फ 78 रन बना सके थे, जिसके बाद तीसरे टेस्ट की टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया था, जिसे भारत ने 128 रन से जीता था।
रोहित के डक पर लौटने के बावजूद भारत ने मनीष पाण्डेय (79) और एमएस धोनी (52) की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन (69) और कप्तान जेपी डुमिनी (64) की दमदार पारियों की बदौलत 18.4 ओवरों में ही मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। (पढ़ें: Ind Vs SA 2nd T20: रोहित शर्मा शून्य पर हुए आउट, ट्विटर पर ऐसे उड़ा मजाक)
रोहित शर्मा के एक बार फिर फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ा। आइए देखें फैंस ने किए कैसे कमेंट्स।