कोहली ने अनुष्का को जोरदार जीत का श्रेय देते हुए कहा, 'मेरी पत्नी हमेशा मुझे प्रेरित करती रहीं'

दक्षिण अफ्रीका पर जोरदार जीत का श्रेय विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 17, 2018 12:02 IST2018-02-17T11:55:51+5:302018-02-17T12:02:58+5:30

India vs South Africa: My wife Anushka keeps me motivated, says Virat Kohli | कोहली ने अनुष्का को जोरदार जीत का श्रेय देते हुए कहा, 'मेरी पत्नी हमेशा मुझे प्रेरित करती रहीं'

विराट कोहली

कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 35वां शतक जड़ते हुए सेंचुरियन में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को 8 विकेट से जोरदार जीत दिलाई। कोहली ने महज 96 गेंदों में 129 रन की शानदार पारी खेलते हुए रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से जीत हासिल कर ली। विराट ने जहां इस शानदार जीत का श्रेय अपनी टीम के बेहतरीन प्रयास को दिया, तो वहीं साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के योगदानों का भी जिक्र किया।

कोहली ने टीम इंडिया की सीरीज जीत के बाद कहा, 'मैदान के बाहर जो लोग योगदान देते हैं, वे भी काफी श्रेय के हकदार हैं। मेरी पत्नी जो हमेशा प्रेरित करती हैं, उन्हें काफी श्रेय जाता है। अतीत में उनकी काफी आलोचना हुई है। लेकिन वह एक इंसान रहीं जिन्होंने मुझे इस पूरे दौरे में प्रेरित किया।'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज में जबर्दस्त फॉर्म में रहे कोहली ने 558 रन बनाए। कोहली ने मैच के बाद कहा, 'आप अपने प्रदर्शन से उदाहरण बनकर कप्तानी करना चाहते हैं।  ये एक शानदार अहसास है। मेरे करियर में अभी 8-9 साल बचे हैं। मैं इनमें से ज्यादातर वक्त में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। ये भगवान का आशीर्वाद है कि मैं स्वस्थ हूं। मैं विनम्र बना रहता हूं ताकि मैं टीम के लिए अपना 120 फीसदी योगदान दे सकूं।' (पढ़ें: सहवाग की भविष्यवाणी, सचिन का रिकॉर्ड तोड़कर इतने वनडे शतक जड़ देंगे विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए वनडे सीरीज 5-1 से जीतने वाली अपनी टीम की कोहली ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'उन्होंने बेहतरीन जज्बा दिखाया। खासकर उन दो युवा स्पिनरों (चहल-कुलदीप) ने। वे बहुत ही बहादुर और शानदार रहे। उन्होंने जोहांसबर्ग मैच से जोरदार वापसी की। तीन टी20 मैच बाकी हैं, दौरा अभी खत्म नहीं हुआ है। पहले दो टेस्ट में हम खुद से खुश नहीं थे, मैच के विपक्षी टीम से छीन नहीं सके थे। जोहांसबर्ग के बाद से हमें पीछे नहीं हटे। मैं यहां सीरीज हराने के बाद आपसे बात कर रहा था, और अब सीरीज जीतने के बाद आपसे बात कर रहा हूं। ये अद्भुत बदलाव रहा है।' (पढ़ें: विराट कोहली बने 'रन मशीन', 43 दिनों में 800 से ज्यादा रन जड़कर ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड)

वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को 18 जनवरी से 24 जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं।

Open in app