HighlightsIndia vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup Final 2024: बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने दो विकेट लिये।India vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup Final 2024: शिवम दुबे ने 16 गेंद में 27 रन बनाये।India vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup Final 2024: चौथे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की।
India vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup Final 2024: विराट कोहली के 59 गेंद में 76 रन की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में सात विकेट पर 176 रन बनाये। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (नौ), सूर्यकुमार यादव (तीन) और ऋषभ पंत (0) के विकेट जल्दी गंवा दिये। कोहली और अक्षर पटेल (47) ने चौथे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की। शिवम दुबे ने 16 गेंद में 27 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के लिये बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने दो विकेट लिये।
टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे धीमी फिफ्टी (गेंदें)-
49 - सूर्यकुमार यादव बनाम यूएसए, न्यूयॉर्क, 2024
48 - विराट कोहली बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2024 फाइनल*
45 - विराट कोहली बनाम PAK, दुबई, 2021
44 - गौतम गंभीर बनाम BAN, नॉटिंघम, 2009
44 - रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज, मीरपुर, 2014
T20 WC फाइनल में पहली पारी का सर्वोच्च स्कोरः
176/7 - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2024*
173/2 - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2021
172/4 - न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2021
161/6 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 2016
157/5 - भारत बनाम पाक, जो'बर्ग, 2007
T20 WC फाइनल में उच्चतम स्कोरः
85 - केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया 2021
85 - मार्लोन सैमुअल्स बनाम इंग्लैंड, 2016
78 - मार्लोन सैमुअल्स बनाम एसएल, 2012
77 - मिशेल मार्श बनाम न्यूजीलैंड, 2021
77 - विराट कोहली बनाम श्रीलंका, 2014
76 - विराट कोहली बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024*
75 - गौतम गंभीर बनाम PAK, 2007
इस टूर्नामेंट में विराट कोहली आज से पहले:
75 रन (7 पारी)
आज: 76 रन, 59 गेंद।
T20 WC फाइनल में विराट कोहली का स्कोरः
77 (58) बनाम एसएल, मीरपुर, 2014
76 (59) बनाम एसए, ब्रिजटाउन, 2024
पावरप्ले में मिले शुरुआती झटकों से उबरते हुए विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप के फाइनल में सात विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया। भारत ने एक समय पांचवें ओवर में तीन विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद अक्षर (31 गेंद में 47 रन) और कोहली (59 गेंद में 76 रन) ने टीम को संकट से निकाला।
दोनों ने चौथे विकेट के लिये 54 गेंद में 72 रन की साझेदारी की। अक्षर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए। बीच के ओवरों में कोहली धीमे पड़े और अपना अर्धशतक उन्होंने 48 गेंदों में पूरा किया। इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान को दूसरे ही ओवर में केशव महाराज ने पवेलियन भेजा।
स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में वह स्क्वेयर लेग पर कैच दे बैठे। उनके बाद आये ऋषभ पंत भी इसी अंदाज में आउट हुए। रोहित की ही तरह शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव के आउट होने से भारत को हरारा झटका लगा। उन्हें कैगिसो रबाडा ने फाइन लेग पर कैच आउट कराया। भारत ने पावरप्ले के भीतर ही तीन विकेट गंवा दिये।
छह ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 45 रन था। दूसरे छोर से विकेटों का पतन देख रहे कोहली ने बीच के ओवरों में संभलकर खेला। उन्होंने पहले ही ओवर में हालांकि मार्को जेनसन को तीन चौके लगाये थे। कोहली ने अपनी पारी का पहला छक्का रबाडा को 18वें ओवर में लगाया।
दूसरे छोर से अक्षर ने अपने टी20 करियर की सबसे उपयोगी पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के स्पिनरों को अच्छे स्ट्रोक्स लगाये। उन्होंने एडेन मार्करम, महाराज और तबरेज शम्सी को एक एक छक्का लगाया । इसके अलावा रबाडा को भी गगनभेदी छक्का जड़ा । भारत ने सातवें से 15वें ओवर के बीच में 72 रन बनाये और अक्षर का विकेट गंवाया।
रबाडा की उछलती गेंद पर कोहली एक रन लेना चाहते थे लेकिन गेंद विकेटकीपर क्विंटोन डिकॉक के पास गई और दूसरे छोर से अक्षर काफी आगे आ चुके थे। डिकॉक ने गिल्लियां बिखेरने में देर नहीं की। शिवम दुबे ने 17 गेंद में 27 रन बनाये । कोहली ने आखिरी पांच ओवर में दो छक्के जड़े। भारत ने आखिरी पांच ओवर में 58 रन बनाये और तीन विकेट गंवाये।