IND v SA: हार्दिक पंड्या ने अमला को रन आउट कर पलटा मैच का रुख, देखें वीडियो

हार्दिक पंड्या ने सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन अपने शानदार थ्रो से किया हाशिम अमला को आउट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 14, 2018 11:32 IST2018-01-14T11:21:18+5:302018-01-14T11:32:14+5:30

India vs South Africa: Hardik Pandya magical direct hit takes out Hashim Amla in 2nd test | IND v SA: हार्दिक पंड्या ने अमला को रन आउट कर पलटा मैच का रुख, देखें वीडियो

हाशिम अमला रन आउट

सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 269 रन बनाए। पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐडेन मार्कराम ने 94 और हाशिम अमला ने 82 रन की पारी खेली। भारत के लिए अश्विन ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। मैच के पहले दिन आखिरी सेशन में टीम इंडिया ने 3 विकेट झटकते हुए जोरदार वापसी की और एक समय 3 विकेट पर 246 रन बना चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम का स्कोर 6 विकेट पर 251 रन हो गया। 

इसका काफी श्रेय हार्दिक पंड्या के उस शानदार थ्रो को भी जाता है जिसने शानदार बैटिंग कर रहे हाशिम अमला को रन आउट कर वापस पविलियन की राह दिखा दी। पंड्या का ये थ्रो दक्षिण अफ्रीकी पारी के 81वें ओवर में आया, उस समय अमला 82 के स्कोर पर खेल रहे थे और तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन पंड्या के इस डायरेक्ट थ्रो ने अमला को रन आउट कर दिया और मजबूत स्थिति में दिख रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया।


अमला ने 153 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 82 रन की शानदार पारी खेली। अमला के आउट होते ही क्विंटन डि कॉक को अश्विन ने डक पर आउट किया जबकि फिलैंडर बिना खाता खोले रन आउट हो गए। यानी पंड्या के रन आउट ने मजबूत स्थिति में दिख रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया और टीम इंडिया की वापसी करा दी।  

पहले दिन के खेल में ऐडेन मार्कराम ने डीन एल्गर के साथ मिलकर 85 रन की ओपनिंग साझेदारी की। एल्गर 31 और मार्कराम 94 रन बनाकर आउट हुए। एबी डिविलियर्स पहली पारी में नाकाम रहे और 20 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। पहले दिन कप्तान डु प्लेसिस 24 और केशव महाराज 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

Open in app