भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच 24 अक्टूबर को होने की संभावना

By भाषा | Updated: August 4, 2021 15:35 IST2021-08-04T15:35:57+5:302021-08-04T15:35:57+5:30

India vs Pakistan T20 World Cup match likely to be held on October 24 | भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच 24 अक्टूबर को होने की संभावना

भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच 24 अक्टूबर को होने की संभावना

नयी दिल्ली, चार अगस्त चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप की भिड़ंत 24 अक्टूबर को रविवार के दिन होने की संभावना है ।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) हालांकि टूर्नामेंट का अधिकृत कार्यक्रम कुछ दिनों में जारी करेगा।

पता चला है कि आईसीसी अंतिम कार्यक्रम पर फैसला करने से पहले सामान्य तौर पर कार्यक्रम के दो से तीन सेट रखता है। लेकिन भारत-पाक मुकाबले की लोकप्रियता को देखते हुए यह मैच हफ्ते के अंत कराया जा सकता है।

इसकी जानकारी रखने वाले आईसीसी बोर्ड के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘अभी तक रविवार 24 अक्टूबर के विकल्प की संभावना है क्योंकि पहले हफ्ते के क्वालीफाइंग मैच 17 अक्टूबर से ओमान के मस्कट में शुरू होंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये जब मुख्य राउंड रोबिन के मुकाबले खेल जायेंगे तो भारत-पाक मैच से शुरूआत करना अच्छा होगा जो ‘टीआरपी’ के लिये सर्वश्रेष्ठ होगा। ’’

भारत और पाकिस्तान को ग्रुप दो में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप विजेता न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app